कटरीना और विक्की की शादी को हुआ एक महीना, फोटो शेयर करते हुए रोमांटिक दिखे कपल

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस कटरीना कैफ और पॉपुलर एक्टर विक्की कौशल एक महीने की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। 9 दिसंबर 2021 को दोनों ने राजस्थान में रॉयल अंदाज से शादी की। यह प्राइवेट सेरेमनी रही जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे । उनकी शादी का इंतजार उनके फैंस को था और शादी के बाद भी कटरीना और विक्की लगातार सुर्ख़ियों में हैं। शादी के बाद कटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। इस बीच दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक-दूसरे को एक महीने की वेडिंग एनिवर्सरी विश किया है।
कटरीना का पोस्ट
कटरीना ने अपनी और विक्की की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "फोटो के कैप्शन में कटरीना ने लिखा, ''हैप्पी वन मंथ माय लव।" तस्वीर में कपल एक दूसरे को टाइट हग करते हुए पोज दे रहे हैं। विक्की ने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है जबकि एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है। फोटो में दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं और आप उनसे नजरें नहीं हटा सकेंगे।
सेलेब्स दे रहे हैं ऐसे रिएक्शंस
कटरीना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं। अब तक इस पोस्ट पर करीब 17 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कटरीना के हेयर स्टाइलिस्ट फ्रेंड डेनियल ने कमेंट में कहा कि ''प्यार खूबसूरत है। '' फोटो पर नेहा धूपिया ने लिखा, ''बहुत बहुत शुभकामनाएं हमारे सुंदर कपल, हम तुमसे प्यार करते हैं।'' दीया मिर्जा ने लिखा- 'Awwww' आगे उन्होंने हार्ट का इमोटिकॉन पोस्ट किया। अभिनेत्री पत्रलेखा ने स्टार के इमोजी के साथ प्यार जताया वहीं वाणी कपूर ने लिखा, ''सुंदर।''
विक्की का पोस्ट
वहीं विक्की कौशल ने भी अपनी और कटरीना की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "Forever to go!"
गौरतलब है कि दोनों की शादी जितनी प्राइवेट थी उतनी ही शादी के बाद दोनों अपने प्यार को जताने से नहीं कतरा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कटरीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और रिपोर्ट की माने तो वह इंदौर जा रही थीं, जहां विक्की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना की अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' होगी। एक्ट्रेस 'टाइगर 3' में सलमान खान के अपोजिट दिखाई देंगी। वहीं विक्की कौशल सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे। शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल हो रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS