Katrina Vicky Wedding: विक्की की बांहों में रोमांटिक पोज देते नजर आई कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट

इस समय हर ओर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के चर्चे हैं। एक-एक करके ये जोड़ी अपनी फोटोज फैंस तक पहुंचा रही हैं। हाल ही में इस जोड़ी की कुछ बहुत ही रोमांटिक फोटोज (Katrina Vicky Romantic Photos) सोशल मीडिया (Social Media) पर छायी हुईं है। इन फोटोज (Katrina Vicky Wedding) में कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
कुछ देर पहले कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Katrina Kaif Instagram) अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन फोटोज में कैटरीना फ्लोरल पिंक साड़ी में घूंघट के साथ फूलों का गुलदस्ता कैरी किए हुए नजर आ रही हैं। वहीं विक्की गुलाबी रंग की शेरवानी पहने कैटरीना के आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। एक फोटो में विक्की कैटरीना के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं, और दूसरी में ये दोनों एक दूजे का हाथ थामें सीढ़ी के बगल में खड़े होकर पोज दे रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में कैटरीना ने लिखा है, "प्यार, सम्मान और संजोने के लिए।" सेम कैप्शन के साथ विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टा अकाउंट (Vicky Kaushal Instagram) से फोटो शेयर की हैं।
कैटरीना के इस पोस्ट पर कुछ ही देर में लाइक्स मिलियंस में पहुंच गए हैं। एक्ट्रेस की फोटोज पर जोया अख्तर, ताहिरा कश्यप और कई सारे सेलेब्स ने कमेंट में कपल पर अपना प्यार बरसाया है। बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक लग्जरी रिसॉर्ट में शादी की। इस शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवारों के सदस्य शामिल हुए थे। उन्होंने इसके तुरंत बाद इंस्टाग्राम पर दोनों ने फंक्शन से फोटोज शेयर कीं थी। इन्हें शेयर करते हुए दोनों ने लिखा, "हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता जो हमें इस क्षण तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं क्योंकि हम इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करते हैं।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS