Kaun Banega Crorepati 13 : शूटिंग के दौरान काम करते-करते ऐसी हो गई बिग बी की हालत, फैंस के साथ साझा किया फोटो

Kaun Banega Crorepati 13 : शूटिंग के दौरान काम करते-करते ऐसी हो गई बिग बी की हालत, फैंस के साथ साझा किया फोटो
X
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 13) में नजर आएंगे। इस बार टीवी शो का 13वां सीजन प्रसारित होगा। शो का प्रोमो (Kaun Banega Crorepati 13 Promo) रिलीज हो चुका है। हाल ही में बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से एक तस्वीर शेयर की है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 13) में नजर आएंगे। इस बार टीवी शो का 13वां सीजन प्रसारित होगा। शो का प्रोमो (Kaun Banega Crorepati 13 Promo) रिलीज हो चुका है। हाल ही में बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें बिग बी जम्हाई लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को बिग भी ने बड़े ही मजाकियां ढंग में पोस्ट किया है।

दरअसल,बिग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ऐसा ही होता है जब आप ज्यादा काम कर लेते हैं। अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर उनके फैन्स अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का पहला प्रोमो रिलीज हुआ है। प्रोमो काफी मजेदार बनाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि गांव वालों को स्कूल बनाने के लिए 25 लाख रुपये की जरुरत होती है। हर गांव वाला अपने-अपने स्तर पर पैसे कमाने का जुगाड़ लगाता है। मगर सभी फेल हो जाते है। जब रुपये कमाने का कोई रास्ता नहीं निकलता तो सब निराश हो जाते है और पैसे कमाने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाती है। एक दिन जब सब रात में बैठे होते हैं तो केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए विज्ञापन देखते है। गांव वालों की उम्मीद एक बार फिर जाग जाती है और सभी रजिस्ट्रेशन के लिए फोन घुमाते है। जिनमें से एक का रजिस्ट्रेशन पक्का हो जाता है।

बिग बी की दमदार एक्टिंग के उनके फैन्स के दीवाने हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैन्स के लिए तस्वीरें और पोस्ट शेयर करते रहते हैं।


Tags

Next Story