KBC 13: जैकी श्रॉफ की मां को सुनील शेट्टी ने किया याद तो अमिताभ बच्चन की आंखे हुई नम

KBC 13: जैकी श्रॉफ की मां को सुनील शेट्टी ने किया याद तो अमिताभ बच्चन की आंखे हुई नम
X
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर कई सेलेब्स भी आते हैं। इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी कंटेस्टेंट बन कर आएंगे। हाल ही में शो की एक प्री- रिकॉर्डेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों सोनी टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर कई सेलेब्स भी आते हैं। इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) कंटेस्टेंट बन कर आएंगे। हाल ही में शो की एक प्री- रिकॉर्डेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

सोनी टीवी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 'केबीसी 13' (KBC 13) का प्री- रिकॉर्डेड वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ की मां के बारें में बात की है। इस वीडियो में सुनील शेट्टी कहते हैं, "बहुत ही खूबसूरत बात दादा ने कही थी कि जब एक रूम की खोली में था तो पता चलता था कि दादा की मां खांस रही हैं। लेकिन जब बड़े घर में गए तो उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी मां कब गुज़र गईं।" इस बात को सुनकर जैकी श्रॉफ रोने लग जाते हैं, वहीं शो के होस्ट अमिताभ बच्चन की आंखे भी नम हो जाती हैं। जिसके बाद बिग बी कहते हैं, "आज के जमानें में ऐसे दोस्त बहुत कम मिलते हैं।" इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "सुनील शेट्टी ने सुनाई अपने बीते दिनों की दास्तान, जिसको सुनके हुईं सबकी आंखें नम! देखिए ये इमोशनल मोमेंट #KaunBanegaCrorepati शानदार शुक्रवार एपिसोड में, कल रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर।" यहां देखिए ये इमोशनल वीडियो...

आपको बता दें जैकी श्रॉफ की मां रीता श्रॉफ (Rita Shroff) का निधन एक स्ट्रोक के चलते हो गया था। एक प्रिंट मीडिया से साल 2014 में बात करते हुए एक्टर ने कहा था, "मेरी मां को स्ट्रोक पड़ा और मुझे नहीं पता था। जब हम तीन बत्ती के एक छोटे से कमरे में रहते थे, अगर वह खांसती तो मैं सुन सकता था और तुरंत कह सकता था, 'क्या हुआ मां, क्या हुआ पा?' जब हम बांद्रा के एक बड़े घर में गए, तो मां के पास उनका कमरा था, पिताजी के पास उनका और मेरे पास मेरा था और इसलिए मुझे सुबह पता चला कि वह मर गई है। अगर मुझे रात में पता चलता तो मैं उसे अस्पताल ले जा सकता था। तो क्या मिला, क्या गया मालूम नहीं, समझा ना भाऊ? मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता था। लेकिन मैं हमेशा अपने आप से पूछता हूं कि अगर मैं उनसे इतना प्यार करता हूं, तो उसके साथ खुद को क्यों नहीं जलाता। मुझे हफ्ते में तीन बार अपनी मां के बारे में अजीब सपने आते हैं। मैं अपने सपने में अपने पुराने घर जाता हूं और उसके साथ बैठकर उसके पैर दबाता हूं, उसके बगल में बैठ जाता हूं।"

Tags

Next Story