KBC 15: चंद्रयान 3 के सफल होने पर अमिताभ बच्चन ने केबीसी में पढ़ी कविता, लिखा चांद पर हमने जय हिंदुस्तान

Kaun Banega Crorepati 15: भारत ने 23 अगस्त को चंद्रमा पर चंद्रयान-3 उतारकर इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक पल को देशवासियों ने कैद कर लिया है और हर कोई ये ही कह रहा है कि हमें भारतीय होने पर गर्व है। चंद्रयान-3 की गूंज 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के सीजन 15 में भी दिखाई दी। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने ऐसी कविता पढ़ी। जिसे सुनकर हर आपके दिल से भी 'जय हिंद' निकलेगा और आप इस कविता को बार-बार सुनना चाहेंगे।
''ये सजता... संवरता निखरता ये देश
जैसे कोई दुल्हन बदलती हो भेष
ये वादे इरादे ये कसम ये नईं
ये मेहनत, मशक्कत ये खुद पे यकीन
यही है यही है सुनहरा सा भार
हवा में हुनर है, फिजा में महारत
जमीन को फलक को हुआ तब गुमान
लिखा चांद पर हमने जय हिंदुस्तान
लिखा चांद पर हमने जय हिंदुस्तान
लहर है सहर है ये बदलाव की
वतन के जतन से सजे ख्वाब की
बता दो कि तुम कम नहीं
विजय का लहराना है परचम यही
जहां तुम खड़े हो वहीं हो शुरू
बना दो भारत को सब का गुरू
अमर वो, अटल वो अमिट दास्तान
जिसके पन्नों पर लिखा हो जय हिंदुस्तान
जय हिंद!!!''
केबीसी के एपिसोड की इस वीडियो को सोनी टेलीविजन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि केबीसी का सीजन15 हाल ही में आनएयर हुआ है। इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। 23 अगस्त के एपिसोड में हॉट सीट पर कंटेस्टेंट योगेश कालरा बैठे थे। शो 50 लाख रुपये के सवाल से शुरू हुआ था। लेकिन वह सवाल का सही जवाब नहीं दे पाएं। जिसकी वजह से वह 25 लाख रुपये की राशि भी हार गए। इस शो को आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Raju Punjabi के ये थे आखिरी शब्द
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS