KBC 15 Registration: राजमौली की RRR से जुड़ा पूछा गया सवाल, देखें जवाब

KBC 15 Registration: राजमौली की RRR से जुड़ा पूछा गया सवाल, देखें जवाब
X
KBC 15: केबीसी के नए सीजन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए मेकर्स ने नौवां सवाल भी जारी कर दिया है, जो आरआरआर फिल्म से जुड़ा है।

Kaun Banega Crorepati 15 Registration: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपना क्विज शो लेकर वापसी कर रहे हैं। फिलहाल केबीसी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मेकर्स नए प्रोमो शेयर कर रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवालों का खुलासा कर रहे हैं। इस बीच 9वां सवाल जारी किया गया है, जो आरआरआर फिल्म (RRR Movie) से जुड़ा है। चलिए आपको बता देते हैं, इसका जवाब।

अमिताभ बच्चन के क्विज शो (Amitabh Bachchan quiz show) के अपकमिंग सीजन का लाखों लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। एक दिन में करोड़ों कमाकर अपनी तकदीर बदलने की इच्छा हर किसी की होती है, लेकिन बेहद कम लोग हॉट सीट तक पहुंचने के सपने को पूरा कर पाते हैं। अब एक बार फिर लोगों को सोनी के पॉपुलर क्विज शो में जाने का मौका मिला है। बिग बी हमेशा की तरह केबीसी में बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं।

केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन का नया सवाल

केबीसी 15 (KBC 15) के रजिस्ट्रेशन के लिए जो नया सवाल पूछा गया है वो एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर से जुड़ा हुआ है। हाल ही में इस फिल्म के गाने नाटु-नाटु (Natu Natu) को ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटगरी के लिए अवॉर्ड मिला था। इसी से जुड़ा अमिताभ बच्चन ने नौवां सवाल पूछा है।

Also Read: जलसा के बाहर अमिताभ बच्चन के फैंस का लगा तांता, बिग बी ने शेयर की फोटो

सवाल का सही जवाब

सवाल में पूछा गया है कि ऑस्कर में नाटु-नाटु गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटगरी में एमएम कीरावानी के साथ और किसे अवॉर्ड मिला है। साथ ही, इसके लिए कुल चार ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आप इसका जवाब देना चाहते हैं तो आपको आज रात यानी सोमवार रात 9 बजे से पहले एसएमएस के जरिए भेजना होगा। इसका प्रोमो सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसके ऑप्शन में विरामुथु, गुलजार, चंद्रबोस और एसएस राजामौली शामिल है। सवाल का सही जवाब चंद्रबोस है, क्योंकि चंद्रबोस ने ही आरआरआर के इस अवॉर्ड विनिंग गाने को लिखा है।

कंटेस्टेंट के सेलेक्शन की प्रक्रिया

कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनने की इच्छा अगर आप भी रखते हैं, तो इसके लिए आपको सभी सवालों के सही जवाब देने होंगे। रिपोर्ट की मानें तो कंटेस्टेंट का चुनाव कंप्यूटर के जरिए किया जाता है। इसके बाद कंटेस्टेंट को रिटेन टेस्ट और आखिर में इंटरव्यू देना पड़ता है। बाद में अमिताभ बच्चन शो के दौरान फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट टेस्ट पास करने वाले शख्स को ही हॉट सीट पर बुलाते हैं।

Tags

Next Story