KBC 13: कालीन भैया के साथ शो में पहुंचे हर्षद मेहता की इस बात पर अमिताभ बच्चन ने बजाई तालियां, देखिए मजेदार वीडियो

KBC 13: कालीन भैया के साथ शो में पहुंचे हर्षद मेहता की इस बात पर अमिताभ बच्चन ने बजाई तालियां, देखिए मजेदार वीडियो
X
सोनी टीवी के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में हर शुक्रवार सेलेब्स कंटेस्टेंट की कुर्सी पर बैठे हुए नजर आते हैं। तो इस बार के शानदार शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर वेब सीरीज मिर्जापुर फेम एक्टर पंकज त्रिपाठी और स्कैम 1992 फेम प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं।

सोनी टीवी के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) में हर शुक्रवार सेलेब्स कंटेस्टेंट की कुर्सी पर बैठे हुए नजर आते हैं। तो इस बार के शानदार शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) फेम एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और 'स्कैम 1992' (Scam 1992) फेम प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) नजर आने वाले हैं। शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी गयी है।

हाल ही में सोनी टीवी ने 'केबीसी 13' (KBC 13) के अपकमिंग शानदार शुक्रवार एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है। इस प्रोमो वीडियो में शो पर गेस्ट बनकर आए पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी और होस्ट अमिताभ बच्चन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रतीक गांधी अपने हर्षद मेहता (Harshad Mehta) वाले अंदाज में डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं। प्रतीक कहते हैं, "लोचा, लफड़ा, जलेबी और फाफड़ा को गुजराती की लाइफ से कोई नहीं निकाल सकता।" इसपर रिएक्ट करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, " ये जितना भी डायलॉगबाजी है, सब डायलॉगबाजी है। इसमें बहुत रिस्क होगा, आपको मालूम है?" शो के होस्ट की इस बात के जवाब में प्रतीक अपना फेमस डायलॉग बोलते हैं, "रिस्क है तो इश्क है।" प्रतीक के डायलॉग पर उनकी तारीफ करते हुए अमिताभ ने आए हाए कहा और तालियां बजाते हुए हंसने लगे। प्रतीक की इस बात पर उनके साथ पंकज त्रिपाठी भी हंसने लगते हैं। देखें वीडियो...

अमिताभ बच्चन के साथ पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी जब टीवी पर आएगें तो जाहिर है शो का ये शानदार शुक्रवार काफी मजेदार होने वाला हैं। अमिताभ बच्चन जहां दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करते आ रहे हैं वहीं पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। बता दें कि जहां पंकज त्रिपाठी 'अमेजन प्राइम वीडियोज' (Amazon Prime Videos) की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में कालीन भैया (Kaleen Bhaiya) के नाम से फेमस हुए। उनके फैंस उन्हें पंकज नाम से कम बल्कि कालीन भैया नाम से ज्यादा जानते हैं। वहीं प्रतीक गांधी ने भी 'स्कैम 1992' में काफी अच्छा रोल निभाया था। 'सोनी लिव' (Sony Live) की स्कैम 1992 में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का रोल बखूबी निभाया है।

Tags

Next Story