KBC 13: अमिताभ बच्चन ने रितेश देशमुख से शेयर की तेज मेमोरी वाली पत्नी की कमियां, मजेदार है जेनेलिया का रिएक्शन

टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इससे आए दिन कोई न कोई वीडियोज वायरल होते हैं, जिन्हें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने अंदाज में काफी मजेदार बना देते हैं। 'केबीसी 13' (KBC 13) सोमवार से शुक्रवार सोनी टीवी पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होता है। वैसे तो इसमें रोजाना आम जनता हिस्सा लेती है, लेकिन शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में हर बार केबीसी एक नए सेलिब्रेटी के साथ हाजिर होता है। इस बार के शानदार शुक्रवार में इसमें शामिल होने के लिए आए हैं बॉलीवुड के स्वीट कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza)।
हाल ही में सोनी टीवी ने केबीसी 13 का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया की खूबियां बता रहे हैं। वीडियो की शुरुआत होती है सीनियर बच्चन के साथ रितेश और जेनेलिया की बातचीत से जिसमें होस्ट अपने कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि शो के लिए उनकी तैयारी कैसी है। अमिताभ की इस बात का जवाब देते हुए जेनेलिया कहती है, "हम आपका शो देखते हैं इसलिए मुझे उम्मीद है कि मेरा जीके कुछ ठीक है।" इसके बाद रितेश कहते हैं, "मेरी तैयारी सरल है। मैं अपनी लाइफ लाइन, अपनी पत्नी को साथ लाया हूं क्योंकि उनकी मेमोरी काफी शार्प है। आज भी उन्हें हमारी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम जो 20 साल पहली आई थी उसका शेड्यूल डेट्स और टाइम के साथ याद हैं।"
रितेश की इस बात पर अमिताभ कहते हैं, ये जो आपने कहा न कि इनकी मेमोरी बहुत तेज है, इसके बहुत सारे फायदें भी होते हैं, लेकिन भाई साहब गड़बड़ी बहुत हो जाती है। बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिनके बारें में चाहते हैं कि वह चाहतें हैं कि पत्नी को याद न रहे। अमिताभ की इस बात का रितेश समर्थन करते हैं। इसके बाद बिग बी ऑडियंस की तरफ मुड़ते हुए पूछते हैं, "जितने मर्द यहां पर बैठे हैं सब सहमत हैं या नहीं?" इसके बाद अमिताभ की बात को सपोर्ट करते हुए दर्शकों को देखकर जेनेलिया कहती हैं, "यह क्या है!" इससे पहले के रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया गया था कि रितेश जेनेलिया के लिए अमिताभ बच्चन के रोमांटिक डायलॉग बोल रहे होते हैं और अमिताभ बच्चन उन्हें देख रहे होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS