KBC 13: शो के इस कंटेस्टेंट को होती है Bigg B की बहुरानी ऐश्वर्या राय से जलन, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इस समय बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी सुर्खियों में हैं। हर सोमवार से शुक्रवार वह अपना शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) लेकर के रात साढ़े 9 बजे सोनी टीवी पर हाजिर हो जाते हैं। अब जब बिग-बी (Bigg B) शो में आए और उसकी चर्चा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर दिन अमित जी के शो से जुड़ा कोई न कोई किस्सा सामने आ जाता है। अब हाल ही में एक कंटेस्टेंट दिव्या सहाय (Divya Sahay) ने उन्हें अपने दिल की बात बतायी है। दिव्या ने अमिताभ को बताया कि उन्हें उनकी बहुरानी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से बहुत जलन होती है। यहां देखिए वीडियो...
हाल ही में सोनी टीवी ऑफिशियल ने सोशल मीडिया पर 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में महानायक अपनी कंटेस्टेंट दिव्या से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो में अमिताभ कहते हैं कि क्या उन्हें फिल्में वगैरह देखने का समय मिलता है। जिस का जवाब देते हुए दिव्या कहती हैं कि वे सिर्फ फिल्में ही देखती हैं। कंटेस्टेंट के इस जवाब पर अमिताभ बच्चन आभार प्रकट करते हुए कहते हैं, "अरे, आपके मुंह में घी शककर लड्डू पेड़ा।" जिसके बाद दिव्या बिग बी से बात करते हुए कहती हैं, "एक बात है, मुझे आपकी बहुरानी से बहुत जलन होती है। सौ साल में कोई लड़की इतनी खूबसूरत पैदा हुई है।" जिसके जवाब में अमिताभ उन्हें धन्यवाद कहते हैं। इसके बाद दिव्या अपनी बात पूरी करते हुए कहती हैं, "लेकिन बाकी हिरोइनों से बेहतर तो मै दिखती हूं। मै क्यों नहीं हिरोइन बन सकती?" इस पर अमिताभ कहते हैं, "क्या पता, देवी जी के आज के बाद हो जाए ऐसा कुछ तो।" और दिव्या ने अमिताभ के ही शब्दों में जवाब देते हुए कहा, "अब आपके मुंह में घी, शक्कर, पेड़ा और जो भी आपको पसंद हो सब कुछ।"
बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 13 में इस बार जहां 3 कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ की इनामी राशि के लिए जवाब दिया है, वहीं 7 करोड़ के जैकपॉट वाले सवाल तक सिर्फ एक कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला ही पहुंच पायी है। इसके अलावा शो के हर शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में कोई न कोई सेलेब आते हैं। अब तक शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में दीपिका पादुकोण, फराह खान, सुनील शेट्टी, नीरज चोपड़ा, जैकी श्रॉफ और कई अन्य सेलेब्स आ चुकें हैं। इस बार के शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा हॉट सीट पर नजर आएगें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS