KBC 13: 9 साल के बच्चे ने अमिताभ बच्चन को किया कॉपी तो शो के होस्ट समेत ऑडियंस की छूटी हंसी, देखिए वीडियो

'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) में इन दिनों स्टूडेंट्स वीक (Students Week) चल रहा है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो में बच्चों ने खूब धमाल मचाया हुआ है। हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर शो के लेटेस्ट एपिसोड से कुछ वीडियो क्लिप शेयर किए गए हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहे हैं। इन वीडियो क्लिप्स में आप 9 साल के अरुणोदय शर्मा (Arunodai Sharma) को कंटेस्टेंट के रूप में देख सकते हैं। जिन्होंने शो के होस्ट बिग बी (Bigg B) और ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अरुणोदय शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में, अरुणोदय अमिताभ बच्चन की तरह बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं और जब कोई कंटेस्टेंट शो में एक सवाल का जवाब देता है तो वह कैसी प्रतिक्रिया देता है उसकी कॉपी करके दिखाई है। वह कहते हैं, "अगर आपने ब किया होता तो आप गलत होते, अगर आपने डी किया होता तो भी आप गलत होते। लेकिन अगर आपने सी किया होता, ये क्या कर दिया मान्यवर आपने!" इसके बाद अमिताभ कहते हैं, "मैं नहीं खेल रहा आपके साथ भाईसाब"। अरुणोदाई ने फिर कहा, "ऐसे न बोलिए सर। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से लेकर यहां तक का मेरा सफर तो बर्बाद।" इस बातचीत से वहां बैठी ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट हुआ है।
इसके अलावा अरुणोदय की एक और वीडियो है जो काफी एंटरटेनिंग है। इसमें वह बता रहे हैं कि उनके घर में उनका ओहदा सबसे कम है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "#KBC13 के मंच पर आए हिमाचली तूफानल अरुणोदय शर्मा की बातों से आ गई पूरे स्टेज पर हंसी की लहर! मिलिए उनसे और देखिए #KaunBanegaCrorepati #StudentsSpecialWeek, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर।" #SawaalJoBhiHoJawaabAapHiHo।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS