Kiara Advani से फैन ने की अतरंगी डिमांड, बोला- मैम डेली इंस्टा फोटो मत डालो...

Kiara Advani से फैन ने की अतरंगी डिमांड, बोला- मैम डेली इंस्टा फोटो मत डालो...
X
कियारा आडवाणी लगातार अपनी शादी की कुछ खास फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। उनकी लेटेस्ट पोस्ट पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। जानें आखिर क्यों फैन ने एक्ट्रेस से फोटो न शेयर करने की डिमांड की है।

Kiara Advani and Sidharth Malhotra: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी शादी के बाद लगातार सोशल मीडिया पर वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन की फोटोज शेयर कर रही हैं। बीते दिन भी अभिनेत्री ने अपने संगीत सेरेमनी से कुछ यादगार तस्वीरों को फैंस के साथ सांझा किया। सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्ट्रेस की फोटोज पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं। एक बार फिर कियारा ने अपनी शादी की कुछ अनदेखी फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस बार एक फैन के रिएक्शन ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। चलिए जान लेते हैं कि एक्ट्रेस के फैंस ने ऐसा क्या रिएक्शन दे डाला, जो सुर्खियों का हिस्सा बन गया।


सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैंस के साथ कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया। फैंस हर बार की तरह कपल की वेडिंग फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। लेटेस्ट फोटोज से समझा जा सकता है कि कियारा और सिड ने अपनी शादी में खूब मस्ती की है।


कियारा आडवाणी ने बीती रात को अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर शादी से उनके साथ की कुछ खास फोटोज को शेयर किया। इसमें कियारा अपनी मां और परिवार के साथ नजर आ रही है। कियारा फैमली के साथ भी काफी ज्यादा खुश लग रही है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की फोटोज पर उनके फैंस ने भी कमाल का रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक तरफ तो फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करने का कोई मौका छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स तो अभिनेत्री की पोस्ट पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।


जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है। एक फैन ने एक्ट्रेस की फोटोज को देेखने के बाद अपने दिल की बात भी कह डाली है। एमिलिसियश नाम के इंस्टा अकाउंट से कियारा की फोटोज पर एक मजेदार कमेंट यूजर ने किया है। दरअसल, यूजर ने कियारा से गुजारिश करते हुए लिखा कि आप अपने फोटोज रिलीज मत करिए मुझे एग्जाम पर भी फोकस करना है।


बता दें कि कुछ फैंस का तो कियारा की शादी के बाद दिल भी टूट गया है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि मम्मी जी आपने सबकुछ सही किया है, लेकिन एक दामाद भी अच्छा ढूंढ लेते। मुझमें आखिर क्या कमी थी।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी के दिन शादी की है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी की फोटोज काफी ज्यादा चर्चा में रहती है।

Tags

Next Story