Kiara-Sidharth Wedding: सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ से ज्यादा कियारा के चर्चे, जानें किसकी नेटवर्थ ज्यादा

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Networth: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल बीते दिन राजस्थान के जैसलमेर में परिवार सहित पहुंच चुका है। बॉलीवुड के गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर भी कियारा-सिद्धार्थ की शादी का क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी एक पोस्ट के जरिये कपल को शुभकामनाएं दी थीं। आज की खास रिपोर्ट में दोनों की शादी से पहले बात कर रहे हैं कि सोशल मीडिया (Social Media) के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कियारा और सिद्धार्थ में से किसके ज्यादा फैंस है।
6 फरवरी को कियारा आडवाणी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth-Kiara Wedding) की होने वाली हैं। दोनों की शादी की रस्में भी आज से शुरू हो जाएंगी। सिद्धार्थ और कियारा को बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल के तौर पर देखा जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani Instagram) के फैंस उनके होने वाले दूल्हे राजा से काफी ज्यादा है, लेकिन ट्विटर पर कियारा से अधिक सिद्धार्थ (Sidharth Twitter) ज्यादा पॉपुलर हैं।
सोशल मीडिया के पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani Social Media Followers) के करीब 26.8 मिलियन यानी 2 करोड़ 68 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, बात फेसबुक को लेकर करें तो यहां पर कियरा के 14 मिलियन यानी 1 करोड़ 40 लाख के लगभग फॉलोअर्स है। हालांकि, ट्विटर पर एक्ट्रेस के फैंस बाकी प्लेटफॉर्म की तुलना में थोड़े कम है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कियारा के 2.7 मिलियन फॉलोअर्स ही ट्विटर पर हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा पॉपुलैरिटी के मामले में बिल्कुल भी कियारा आडवाणी से पीछे नहीं है। बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों (Sidharth Malhotra Bollywood Movies) में उन्होंने दमदार एक्टिंग से अपनी खास पहचान कायम की है। बावजूद इसके इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के 22.4 मिलियन, फेसबुक पर 13 मिलियन और ट्विटर पर 10.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। गौरतलब है कि सिद्धार्थ ट्विटर पर कियारा से थोड़ा आगे हैं, लेकिन बाकी दोनों प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस ही उन पर भारी है।
नेटवर्थ के हिसाब से बॉलीवुड सेलेब्स की दौलत का अंदाजा लगाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल नेटवर्थ (Sidharth Malhotra Networth) 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 82 करोड़ रुपये है। वहीं, दौलत के मामले में कियारा आडवाणी अपने होने वाले दूल्हे राजा से थोड़ा पीछे नजर आती है। कियारा की नेटवर्थ (Kiara Advani Networth) को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनके पास 25 करोड़ रुपये की ही नेटवर्थ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS