झलक दिखला जा के मंच पर Kili Paul ने माधुरी संग लगाए ठुमके- देखें वायरल वीडियो

Kili Paul Dance Video With Madhuri Dixit: सोशल मीडिया पर तनजानिया के किली पॉल (Kili Paul) की रील्स को फैंस बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में वो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एक टास्क कराने के लिए गए थे। दरअसल किली इन दिनों भारत दौरे पर है और वो बॉलीवुड के कई सुपरस्टार से मिल चुके हैं। इसके बाद अब किली झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के सेट पर पहुंच चुके हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
'चने के खेत में' गाने पर माधुरी संग नांचे किली पोल
किली पॉल हाल ही में पॉपुलर डांस शो झलक दिखला जा के सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने धक धक गर्ल माधुरी संग उनके गाने 'चने के खेत में' डांस किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी के डांस स्टेप को किली फोलो करने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अभिनेत्री माधुरी ने पीच कलर की शिमरी साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं किली पॉल अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। झलक दिखला जा की स्टेज पर माधुरी संग डांस करने को किली इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
किली ने माधुरी को बताया अपनी फेवरेट
झलक दिखला जा शो के होस्ट मनीष पॉल कलाकार से पूछते है कि क्या उन्हें हिंदी बोलनी आती है। इसके जवाब में वो कहते है थोड़ी-थोड़ी। साथ ही किली पॉल बताते है कि माधुरी उनकी फेवरेट है और शो में उन्ही से मिलने आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा ने पूरे पांच साल बाद टीवी पर वापसी की है। इसमे करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही शो को जज कर रहे हैं। वहीं इस सीजन में कई सेलेब्स ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है। इनमे रुबीना दिलैक, शिल्पा शिंदे, निया शर्मा समेत कई सितारे शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS