Gadar 2 : सनी की फिल्म 'गदर' की 'गड्डी' लेकर निकलें Kili Paul, खुश होकर एक्टर ने शेयर किया वीडियो

Gadar 2 : सनी की फिल्म गदर की गड्डी लेकर निकलें Kili Paul, खुश होकर एक्टर ने शेयर किया वीडियो
X
किली पॉल (Kili Paul) बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने के लिए फेमस है। हाल ही में उन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' (Mai Nikla Gaddi Le Ke) गाने पर वीडियो बनाया है।

Kili Paul: किली पॉल (Kili Paul) बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने के लिए फेमस है। हाल ही में उन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' (Mai Nikla Gaddi Le Ke) गाने पर वीडियो बनाया है। जिसे सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। यह गाना आपको जल्द ही सनी की अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' में भी सुनने को मिलेगा। इस गाने के लिए अरिजित सिंह ने अपनी आवाज दी है।

इस वीडियो को किली ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा - ''90 के दशक के बॉलीवुड सितारों जैसे @iamsunnydeol ने वास्तव में मेरा बचपन बनाया। मैंने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखीं और मेरा सपना एक अभिनेता बनने का था और अब मैं अपने सपने तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा हूं।” मुझे इस बात की खुशी है कि मैं बॉलीवुड कंटेंट क्रिएटर हूं। एक दिन सपने सच होंगे। इस पुराने गाने का आनंद लें। वहीं सनी देओल ने वीडियो को बिना किसी कैप्शन के शेयर किया है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किली और उनकी बहन नीमा पॉल ने इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है। दोनों भाई-बहनों ने 'मैं निकला गड्डी ले के' पर एक्टिंग की है। यह गाना सनी की फिल्म गदर का है, जिसमें उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी।

गदर टू में भी अमीषा पटेल के साथ नजर आएंगे सनी

बता दें कि सनी देओल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर' 2 में नजर आएंगे। उनके साथ अमीषा पटेल मुख्य किरदार निभाएंगी। वहीं गदर 2 में शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी नजर आएंगे। सनी की 'गदर एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि गदर टू को भी उतना ही प्यार मिलेगा। फिलहाल, सनी के फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें - OMG 2 Teaser Out: भगवान शिव के रूप में जच रहे खिलाड़ी कुमार, जानें क्यों नहीं दिखा यामी का किरदार

Tags

Next Story