Koffee With Karan 8: करण ने किया काजौल की नाराजगी पर सवाल तो सिंघम ने दिया मजेदार जवाब, अजय बोले- उस दिन का...

Koffee With Karan 8: करण ने किया काजौल की नाराजगी पर सवाल तो सिंघम ने दिया मजेदार जवाब, अजय बोले- उस दिन का...
X
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) चैट शो का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इस बार शो में फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन नजर आएंगे। इसका प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है। जिसमें रोहित शेट्टी और अजय देवगन शो के होस्ट करण जौहर के सवालों का जवाब बेहद मजेदार अंदाज में देते हुए नजर आ रहे है।

Koffee With Karan 8 : फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) चैट शो का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इस बार शो में फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन नजर आएंगे। इसका प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है। जिसमें रोहित शेट्टी और अजय देवगन शो के होस्ट करण जौहर के सवालों का जवाब बेहद मजेदार अंदाज में देते हुए नजर आ रहे है।

दरअसल, अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में है। इसी बीच अजय देवगन और रोहित शेट्टी करण के शो में पहुंचेंगे। प्रोमो में करण जौहर अजय देवगन से सवाल करते हैं कि अगर किसी दिन काजोल आपसे नाराज हो जाएं और वो आपसे बात न करें तो आप क्या करेंगे। अजय देवगन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह तो उस दिन इंतजार कर रहे हैं जब वो बात न करें। इस पर तीनों ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। वहीं जब रणवीर सिंह को लेकर सवाल किया गया तो अजय बोले- मैं उन्हें कहता हूं, या तो चुप हो जाओ या फिर मैं अपने कान बंद कर लूं। इसके बाद जब करण ने अजय से पूछा कि क्या तुम्हारा इंडस्ट्री में कोई दुश्मन रहा है या अभी है, तो इस सवाल का अजय झट्ट से जवाब देते हैं और कहते हैं.. एक समय था... जब तुम थे। अजय का जवाब सुनते है रोहित जोर-जोर से हंसना शुरू कर देते है। वहीं करण जौहर हैरान रह जाते है।

शो का प्रोमो जारी होने के बाद फैंस इसके स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शो 21 दिसंबर को Disney+ Hotsta पर दिखाया जाएगा।


ये भी पढ़ें- Brijesh Tripathi Death: मशहूर भोजपुरी एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी का हार्ट अटैक से निधन

Tags

Next Story