Koffee With Karan 8: जानें 'कॉफी विद करण' के अगले एपिसोड में कौन हो सकता है गेस्ट, करण जौहर ने दिया हिंट

Entertainment News: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का 'कॉफी विद करण' (Coffee with karan) के आठवें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। शो के प्रीमियर पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मेहमान बनकर पहुंचे थे। इसके बाद से शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमें दीपिका पादुकोण के पिछले रिलेशनशिप को लेकर काफी बातें हो रही है। वहीं अब दर्शक इंतजार कर रहे है कि इस शो में अगला मेहमान कौन बनकर आएगा।
दरअसल, करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण 8’ में अपने आने वाले मेहमान को लेकर एक हिंट दिया है। खबरों की मानें तो करण के चैट शो के अगले एपिसोड में सिब्लिंग्स गेस्ट आ सकते हैं।हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी का नाम औपचारिक नहीं किया है। जब करण जौहर के हिंट मिलने के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने जब उनसे कहा कि सारा अली खान-इब्राहिम और वरुण-रोहित धवन का नाम लिया गया तो इस पर करण ने मना कर दिया। फिर कहा कि वरुण एक कॉम्बिनेशन के साथ आ रहे हैं। हालांकि, करण ने ये भी स्पष्ट किया कि यह वरुण और उनके भाई रोहित धवन नहीं है। करण ने एक हिंट और देते हुए कहा कि वह अपनी लाइफ की दो बहुत खास लड़कियों के शूटिंग के लिए अभी यशराज स्टूडियो जा रहे है। इन दोनों का उनके साथ पर्सनली और प्रोफेशनली तौर पर गहरा जुड़ाव है। लेकिन, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो दो लड़कियां कौन हैं। करण ने कहा कहा कि कॉफी विद करण सीजन 8 में अगला मेहमान कौन है?। यह नए प्रोमो में बता दिया जाएगा।
क्या सनी और बॉबी देओल हो सकते हैं अगले मेहमान
खबरों की मानें तो सनी और बॉबी देओल भी KWK 8 में मेहमान बनकर आ सकते हैं। दोनों भाइयों ने 2005 में करण जौहर के शो के पहले सीजन के दौरान अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद से सनी शो में नहीं आए है। साल 2007 में बॉबी देओल ने प्रीति जिंटा के साथ वापसी की थी।
ये भी पढ़ें- रेखा ने छुए शत्रुघ्न सिन्हा के पैर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS