Koffee With Karan 8: 'कॉफी विद करण' में गेस्ट बनकर आएंगे देओल भाई, जानें पापा के किस वाले सीन पर क्या बोले...

Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर आएंगे देओल भाई, जानें पापा के किस वाले सीन पर क्या बोले...
X
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' में इस बार सनी देओल और बॉबी देओल नजर आएंगे।

Entertainment News: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों चैट शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee with karan 8) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ। शो के पहले एपिसोड में गेस्ट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) गेस्ट बनकर आए थे। दीपिका ने इस एपिसोड में अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया। यह एपिसोड काफी मजेदार रहा। जिसके बाद शो को लेकर फैंस की बेसब्री काफी बढ़ गई है। सभी ये जानना चाह रहे हैं कि अगले एपिसोड में कौन गेस्ट बनकर आएगा। इस बार सनी देओल और बॉबी देओल गेस्ट बनकर शो में आएंगे।

दरअसल, सोमवार शो से जुड़ा एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि करण जौहर के शो में सनी देओल और बॉबी देओल आएंगे। सनी और बॉबी शो में गेस्ट बनकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। सबसे पहले करण ने सनी और बॉबी को उनकी सफलता के लिए स्टैंडिंग ओवेशन (standing ovation) दिया। इसके बाद प्रोमो में बॉबी देओल को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सलमान भाई ने एक बार मुझसे कहा था कि देख जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था तो मैं तेरे भाई की पीट पर चढ़ गया था और मैं आगे बढ़ा। तो मैंने बोला मामू मुझे तेरी पीट पर चढ़ने दे ना। इस पर करण और सनी देओल हंसने लगते है। इसके बाद बॉबी शो के होस्ट करण जौहर से कहते हैं कि उन्हें उनकी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म काफी अच्छी लगी। इसके बाद बॉबी ने धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हम लोग मजाक करते रहते हैं कि पापा किस विस भी कर लेते, लेकिन सब लोग बोलते नहीं बोलते... लेकिन वो बहुत क्यूट हैं।

शो के प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- कॉफी विद करण सीजन 8 के दूसरे एपिसोड में देओल भाई आए हैं। इस एपिसोड की बात करें तो यह Disney+ Hotstar पर गुरुवार को दिखाया जाएगा। आप करण जौहर के इस शो को हर गुरुवार को Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 : Isha Malviya ने किया खुलासा

Tags

Next Story