वरुण धवन और कृति सेनन ने सिनेमाघर की छत पर चढ़कर किया डांस, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

वरुण धवन और कृति सेनन ने सिनेमाघर की छत पर चढ़कर किया डांस, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
X
सिनेमाघरों में भेड़िया फिल्म अगले महीने दस्तक देने वाली है। वरुण धवन और कृति सेनन फिल्म के प्रमोशन में खूब मेहनत कर रहे हैं। इस बीच दोनों ने सिनेमाघर की छत पर चढ़कर ऐसा डांस किया कि वो हैटर्स के निशाने पर आ गए हैं।

Kriti Sanon and Varun Dhawan Video: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। फिल्म बनने के बाद से ही स्टार कास्ट समेत पूरी टीम इसके प्रमोशन में लगी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अक्सर कहा जाता है कि मेकर्स ने प्रमोशन में मेहनत नहीं की है। इस वजह से सेलेब्स भी फिल्म को हिट बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसा ही कुछ वरुण और कृति ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म के सॉन्ग रिलीज इवेंट में किया। इस दौरान की दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सिनेमाघर की छत पर चढ़कर नांचे वरुण-कृति

भेड़िया फिल्म के ठुमकेश्वरी (Thumkeshwari) सॉन्ग रिलीज इवेंट में कृति और वरुण पहुंचे। इस दौरान दोनों ने सब को हैरान कर दिया, जब वह सिनेमाघर की छत पर चढ़कर ठुमके लगाते नजर आए। लोगों को उनका ऐसा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, फिल्मों को लोगों के बीच चर्चा में लाने के लिए मेकर्स नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। भेड़िया फिल्म के लीड स्टार कृति सेनन और वरुण धवन ने तो प्रमोशन करने के लिए सिनेमाघर की छत पर चढ़कर डांस करना शुरू कर दिया। मेकर्स चाहते थे कि फिल्म चर्चा में आए और दोनों की इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसा ही कुछ हुआ।

ट्रोल हुए कृति और वरुण

बॉलीवुड की फिल्मों को प्रमोट करने के तरीके लोगों को भी अब समझ आने शुरू हो गए हैं। मेकर्स जब भी प्रमोशन के लिए कुछ ऐसा करते है, जिसका मकसद दर्शकों का ध्यान खींचना होता है तो लोगों को भी यह बात पसंद नहीं आती है। कृति और वरुण का वीडियो सामने आने के बाद से ही लोग कह रहे हैं कि फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टार कुछ भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर वरुण-कृति लोगों के निशाने पर आ गए हैं। कुछ दर्शकों सवाल खड़ा करते हुए कह रहे हैं कि ये सब आखिर क्यों कर रहे हो? वहीं एक अन्य ने पोस्ट के कमेंट में लिखा कि अब पब्लिक को बुलाने के लिए सब के सामने डांस करना पड़ता है।


इस दिन रिलीज होगी भेड़िया फिल्म

वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस एक तरफ खुश हो रहे हैं तो हैटर्स को कृति और वरुण को ट्रोल करने का नया मौका मिल गया। बाता दें कि वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में इसका टीजर वीडियो सामने आया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि फिल्म सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन करती है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

Tags

Next Story