KRK ने 'सम्राट पृथ्वीराज' को बताया डिजास्टर, कहा- 'अक्षय कुमार को आनी चाहिए शर्म...'

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) कल रिलीज हुई थी। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ट्विटर पर फैंस ने अक्षय कुमार के सम्राट पृथ्वीराज के किरदार की सराहना की। दूसरी ओर खुद को क्रिटिक किंग और ट्रेंड अनालिस्ट कहने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal R. Khan) यानी केआरके (KRK) को फिल्म पसंद नही आई और उन्होंने इसे डिजास्टर बता दिया। चाहे कोई भी फिल्म रिलीज हो केआरके आलोचना करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। उन्होंने एक खली सिनेमाहॉल की फोटो शेयर कर कहा कि यह एक प्रोपेगैंडा फिल्म है।
I just want to say that #Akki should be ashamed to do such a film, where he has to kidnap his brother's daughter to marry with her. Brother's daughter is like own daughter. And daughter doesn't respect her father. Aaa Thoo for such a dirty film #Prithviraj!
— KRK (@kamaalrkhan) June 3, 2022
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अक्की को ऐसी फिल्म करने में शर्म आनी चाहिए, जहां उसे अपने भाई की बेटी से शादी करने के लिए उसका अपहरण करना पड़े। भाई की बेटी अपनी बेटी की तरह है। और बेटी अपने पिता का सम्मान नहीं करती है। इतनी गंदी फिल्म!"
First show of #Prithiviraj has started and I am all alone in the theatre. Propaganda does not work in overseas market. pic.twitter.com/J0jcR5dzP4
— KRK (@kamaalrkhan) June 3, 2022
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "पृथ्वीराज का पहला शो शुरू हो गया है और मैं थिएटर में बिल्कुल अकेला हूं। प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता।" केआरके ने खाली थियेटर की एक और फोटो शेयर कर बताया कि "मेरा दोस्त दूसरे थियेटर में ये फिल्म देखने गया था। उसने भी अकेले ये शो देखा।"
'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म को अक्षय ने बताया अपने करियर का बेस्ट फिल्म
गौरतलब है कि 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म में अक्षय कुमार ने एक महान योद्धा की भूमिका निभाई है जिसने घोर के मुहम्मद से वीरतापूर्वक मुकाबला किया था। मानुषी छिल्लर ने संयोगिता, राजा पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका की भूमिका निभाई है। अक्षय का कहना है कि 'सम्राट पृथ्वीराज' उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है, वास्तव में, यह उनकी 'विरासत परियोजना' है जिसे अक्षय अपनी फिल्मोग्राफी में पाने के लिए बेहद आभारी हैं। उन्होंने कहा कि "मुझे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान का सम्मान करने का मौका मिल रहा है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनकी वीरता और जीवन को पर्दे पर लाने का मौका मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म कई लोगों को अपने जीवन को मजबूत मूल्यों के साथ जीने और किसी भी बुराई के खिलाफ खड़े होने का साहस पाने के लिए प्रेरित करेगी।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS