केआरके ने Nushrratt Bharuccha को बताया Besharam, किया ये बड़ा दावा

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर केआरके (KRK) हमेशा अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह सोशल मीडिया के सहारा लेकर किसी पर भी टिप्पणी कर देते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पर निशाना साधा है। ये ही नहीं केआरके ने नुसरत को बेशरम तक कह दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा HAIFA फिल्म पुरस्कारों के लिए इजरायल गई थी। इसी बीच वहां इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध छिड़ गया। ऐसे में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजरायल में फंस गई थीं। हालांकि, एक्ट्रेस रविवार को मुंबई वापस लौट आई हैं। वह बिल्कुल ठीक हैं और मुंबई एयपोर्ट से उनका जो वीडियो सामने आया। उसमें वह बेहद घबराई हुई नजर आ रही थी। उनकी फिल्म की टीम ने ही नुसरत के इजरायल में फंसने की सूचना दी थी। जिसमें कहा गया था कि शनिवार दोपहर के बाद नुसरत से उनका संपर्क टूट गया है और सुरक्षित भारत लाने की कोशिश की जा रही है। एक्ट्रेस ने वापस आकर इस घटना को लेकर भले ही कोई बयान जारी न किया हो। लेकिन, केआरके ने इस पूरे मामले को ड्रामा बता दिया है।
केआरके ने नुसरत भरूचा को लेकर किया ट्वीट
केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर नुसरता भरूचा को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा - नुसरत भरूचा शनिवार को भारत वापस आ गईं थी। लेकिन, रविवार सुबह उन्होंने खबर दी कि उनका इजराइल से संपर्क टूट गया है। इसके एक घंटे बाद उन्होंने खबर दी कि वह बिल्कुल सुरक्षित है और फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंच रही है। एक घंटे बाद उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि वह मुंबई पहुंच गई हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी बड़ी ड्रामा क्वीन और बेशरम हैं।''
Nusrat Bharucha came back to India on Saturday. But on Sunday morning, she made a news that she has lost contact in Israel. After an hour, she made news that she is safe and reaching to airport to catch the flight. After an hour, she released a video that she has reached to…
— KRK (@kamaalrkhan) October 8, 2023
मैं बहुत परेशान हूं, मुझे घर जाने दो
जब एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो वह काफी परेशान दिखीं। वह बेहद घबराई हुई थी। जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अभी मैं बहुत परेशान हूं, मुझे घर जाने दो। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी नजर आए।
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को मिल रही जान से मारने की धमकी
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS