World Cup Final से पहले कैटरीना कैफ ने विराट कोहली को लेकर किया खुलासा, जानें क्या कहा...

World Cup Final से पहले कैटरीना कैफ ने विराट कोहली को लेकर किया खुलासा, जानें क्या कहा...
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बात की है।

Entertainment News: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीम की नजर वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पर है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बात की है।

दरअसल, कटरीना कैफ ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के लिए 'आस्क मी सेशन' रखा। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया। यह सेशन उन्होंने अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर रखा था। वर्ल्ड कप 2023 के चलते एक फैन ने कैटरीना से विराट कोहली को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। उन्होंने विराट कोहली के बारे में लिखा है कि विराट एक सुपरस्टार हैं, एक इंस्प्रेशन हैं। सबसे खास बात ये है कि वह एक बहुत अच्छे पड़ोसी हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के घर के पास ही रहते हैं।


बता दें कि 12 नवंबर में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज हुई है। इस फिल्म में सलमान खान 'टाइगर' और कैटरीना कैफ 'जोया' का किरदार निभा रही है। फिल्म पूरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। लेकिन, वर्ल्ड कप 2023 के मैचों से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है और यही वजह है कि फिल्म की संख्या थोड़ी कम हो सकती है। हालांकि, फिल्म ने अपने पहले शनिवार (सातवें दिन) में अच्छा प्रदर्शन किया और 17 करोड़ रुपये की कमाई की है।'टाइगर 3' अब बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।


ये भी पढ़ें- Sushmita Lalit Affair: 'अगर मैं किसी से शादी करना चाहती तो...

Tags

Next Story