Kushi Box Office Collection: विजय-सामंथा की फिल्म 'कुशी' का निकला दम, 7वें दिन लाखों में सिमटी कमाई

Kushi Box Office Collection: अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अभिनीत फिल्म 'कुशी' 1 सितंबर को रिलीज हुई थी। उस समय फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी। साथ ही वीकेंड पर भी अच्छा कलेक्शन किया था। लेकिन फिलहाल फिल्म की कमाई घट गई। आलम यह है कि रिलीज के एक हफ्ते में ही 'कुशी' का बॉक्स ऑफिस पर क्रेज घटता नजर आ रहा है। चलिए, आज जानते हैं फिल्म 'कुशी' ने 7 सितंबर को यानी रिलीज के 7वें दिन कितनी कमाई की है।
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की हालिया रिलीज फिल्म का दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग वीकेंड रहा था। हालांकि, 4 सितंबर यानी सोमवार के बाद से थियेटर्स में फिल्म की कमाई कम होने लगी। दूसरी ओर शाहरुख खान की 'जवान' और अनुष्का शेट्टी की 'मिस शेट्टी और मिस्टर पॉलीशेट्टी' से टक्कर के कारण फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करना मुश्किल लग रहा है। अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
7 दिनों की कुल कमाई अब 41.31 करोड़
सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'कुशी' ने रिलीज के 7वें दिन मात्र 50 लाख की कमाई की थी। इसके साथ फिल्म की 7 दिनों की कुल कमाई अब 41.31 करोड़ रुपये हो गई है। 1 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'कुशी' को सिनेमाघरों में चलते हुए एक हफ्ता हो गया है। अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म सिनेमाघरों से निकलने वाली है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट कर रह गई है और अब बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करना असंभव लग रहा है।
शिव निर्वाण ने किया है फिल्म का निर्देशन
डायरेक्टर शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित 'कुशी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक्टर विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा, सरन्या पोनवन्नन, लक्ष्मी और राहुल रामकृष्ण भी सहायक भूमिका निभा रहे हैं।
Also Read: फिल्म में रेप सीन के दौरान बहक गया था ये एक्टर, फिर Madhuri ने जड़ दिया थप्पड़
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS