स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) के लिए दुआओं का दौर जारी है। पिछले 27 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट लता का लगातार इलाज चल रहा है। वहीं खबर है कि उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई है, इसलिए उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
Veteran singer Lata Mangeshkar's health condition has deteriorated again, she is critical. She is on a ventilator. She is still in ICU and will remain under the observation of doctors: Dr Pratit Samdani, Breach Candy Hospital
— ANI (@ANI) February 5, 2022
(file photo) pic.twitter.com/U7nfRk0WnM
हालांकि, अभी तक उनके परिवार या मैनेजर ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके प्रवक्ता ने कहा है कि परिवार किसी भी अफवाह का खंडन नहीं करेगा, लेकिन परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखें और इस हालात में उनकी सलामती की दुआ करते रहें।
बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि उनकी तबियत में सुधार हो रहा है। इस दौरान उनके परिवार ने भी एक बयान जारी किया था। परिवार का कहना था कि लता दीदी अभी पहले से ठीक हैं और वो आईसीयू में हैं। साथ ही डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया है।
सात दशक तक चला आवाज का जादू
गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने सात दशक के लंबे करियर में कई भारतीय भाषाओं में तीस हजार से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है। साथ ही उन्हें भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्मविभूषण, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS