Lock Upp में बबीता फोगाट ने 'एसिड अटैक सर्वाइवर्स' को सुनाई शायरी, दर्दनाक कहानी सुन भावुक हुए कंटेस्टेंट्स

Lock Upp में बबीता फोगाट ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सुनाई शायरी, दर्दनाक कहानी सुन भावुक हुए कंटेस्टेंट्स
X
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का लॉक अप (Lock Upp) आजकल चर्चा में है। और हो भी क्यों न जब बड़े-बड़े कंट्रोवर्सियल सेलेब्स जेल में एक-साथ मौजूद हो। इस बीच शो में बीते एपिसोड कुछ ऐसा हुआ जिससे कंटेस्टेंट्स की जुबान बंद थी और आंखें नम। महिला दिवस (Women's Day Special) के अवसर पर शो के कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर एसिड अटैक सर्वाइवर्स पहुंची थी

कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का लॉक अप (Lock Upp) आजकल चर्चा में है। और हो भी क्यों न जब बड़े-बड़े कंट्रोवर्सियल सेलेब्स जेल में एक-साथ मौजूद हो। इस बीच शो में बीते एपिसोड कुछ ऐसा हुआ जिससे कंटेस्टेंट्स की जुबान बंद थी और आंखें नम। महिला दिवस (Women's Day Special) के अवसर पर शो के कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर एसिड अटैक सर्वाइवर्स पहुंची थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

बीते दिन की बात करें एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने अपने जीवन में हुए भयानक अनुभवों और उन पर कैसे एसिड अटैक हुआ इस बारे में बातचीत की। इस दौरान हर सर्वाइवर्स की कहानी दिल दहला देने वाली थी। उनमें से एक ने बताया कि "एक लड़का जो उन्हें हमेशा परेशान करता था उसने एक दिन उन पर तेजाब फेंक दिया। एक और ने इस बारे में बताया कि कैसे उसकी असली बड़ी बहन ने उन पर एसिड फेंक दिया था। इन महिलाओं द्वारा सुनाई गयी दर्दनाक कहानी को सुन ने कंटेस्टेंट काफी इमोशनल हो गए।

करणवीर बोहरा और अन्य लोगों ने उनके साहस को सलाम किया और उनसे पूछा कि उन्हें जीवन से क्या चाहिए। जिस पर उन्होंने कहा, "वे चाहते हैं कि लोग उन्हें प्यार करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोग देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, लेकिन दूसरी ओर महिलाओं के साथ ऐसे जघन्य अपराध करते हैं।" वहीं बाद में सभी कंटेस्टेंट्स हर सर्वाइवर को गले लगाते हैं और इस दौरान बबिता फोगाट (Babita Phogat) उन्हें एक शायरी भी सुनाती है। वह कहती हैं, "होती नहीं मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है... सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है, कद्र जिनकी दिल में होती हैं।" एमएक्स प्लेयर ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, "जैसे हमें बबिता जी के शायरी से हो गयी है।"

वहीं एपिसोड में पूनम पांडे और निशा रावल ने भी इस बारे में खुलकर बात की है कि वे घरों में घरेलू, शारीरिक और मानसिक शोषण के बीच कैसे रही हैं। पूनम ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें चार साल तक घरेलू शोषण का सामना करना पड़ा था।

Tags

Next Story