Lock Upp से बबीता फोगाट हुईं एलिमिनेट, 'धाकड़ गर्ल' के साथ यह कंटेस्टेंट भी हुआ शो से बाहर

Lock Upp से बबीता फोगाट हुईं एलिमिनेट, धाकड़ गर्ल के साथ यह कंटेस्टेंट भी हुआ शो से बाहर
X
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lock Upp) धमाल मचा रहा है। ओटीटी प्लेटफार्म पर यह शो सुपरहिट साबित हुआ है और शो को और बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस वीकेंड डबल एलिमिनेशन देखने को मिला है जिसमें सिद्धार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) के बाद एक और कैदी को जेल से रिहाई मिल गयी।

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lock Upp) धमाल मचा रहा है। ओटीटी प्लेटफार्म पर यह शो सुपरहिट साबित हुआ है और शो को और बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं और ऐसे में कंगना की जेल से एक और चौंकाने वाला एविक्शन हुआ है। जी हां इस वीकेंड डबल एलिमिनेशन देखने को मिला है जिसमें सिद्धार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) के बाद एक और कैदी को जेल से रिहाई मिल गयी। दरअसल, करणवीर बोहरा ने अपनी फैमिली से मिलने के लिए सिद्धार्थ शर्मा को शो से बाहर कर दिया था।

रिपोर्ट्स की माने तो वह दूसरी कंटेस्टेंट धाकड़ गर्ल बबीता फोगाट (Babita Phogat) है। बहुत उम्मीदों और वादों के साथ शो में शामिल हुए मशहूर पहलवान को लॉक अप से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।लॉक अप में बबीता ने पायल रोहतगी और स्वामी चक्रपाणि महाराज के साथ एक मजबूत बंधन बनाया। लॉक अप में कार्यों के दौरान फिजिकली बबिता काफी स्ट्रोंग नजर आयीं। कंगना रनौत ने एलिमिनेशन के लिए उनका नाम लेते हुए कहा कि फिजिकली वह दर्शकों से जुड़ने में कामयाब रहीं लेकिन वह इमोशनली नहीं जुड़ पाई।

बबीता ने कहा कि उन्होंने यहां सभी के साथ संबंध बनाए। करणवीर और बबीता बॉटम टू में थे और बाद में बबीता शो से बाहर हो जाती हैं। जाते समय वह भावुक हो गईं और सभी को गले से लगा लिया। जब बबीता लॉक अप जेल से बाहर निकल रही थी तब पायल की आंखों में आंसू आ गए। वहीं कंगना ने करणवीर को समझदारी से गेम खेलने की चेतावनी दी। कंगना ने उन पर गुस्सा भी किया और कहा, "मेरी चेतावनियों को गंभीरता से लें।"

वहीं शो से बाहर आने के बाद धाकड़ गर्ल अपनी फैमिली और एक साल के बेटे पर प्यार लुटाते भी नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें लगातार वायरल हो रही है और फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि एक ओर जहां लॉक अप से बबीता फोगाट और सिद्धार्थ शर्मा बाहर हो गए हैं, तो दूसरी ओर टीवी के विलेन चेतन हंसराज की शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री हुई है।

Tags

Next Story