कंगना रनौत को बचपन में परेशान करता था एक लड़का, बोलीं- 'गलत तरीके से छूने...'

एकता कपूर (Ekta Kapoor) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) लगातार सुर्खियों में है और आए दिन नए ट्विस्ट और खुलासे से शो चर्चा में है। बीते दिन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने यौन शोषण का रहस्य दुनिया के सामने बताया। उन्होंने कहा कि जब वह सिर्फ 6 या 7 साल के थे तब वह यौन शोषण का शिकार हो चुके थे। इस खुलासे के बाद कंगना रनौत ने भी एक खौफनाक किस्से को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थी तब एक लड़का उन्हें बहुत परेशान करता था।
जब मेरा यौन शोषण हुआ तब मैं 6 से 7 साल का था
शो में मुनव्वर अपना राज खोलकर सायशा शिंदे को बचाने का फैसला करते हैं। वह कंगना से कहते हैं, "जब मेरा यौन शोषण हुआ तब मैं 6 से 7 साल का था। वे रिश्तेदार थे और यह 4 से 5 साल तक जारी रहा। यह करीबी परिवार था और मुझे तब यह समझ नहीं आया। चौथा साल जब यह चरम पर पहुंच गया, उन्हें एहसास हुआ कि अब यह रोकना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने इसे किसी के साथ साझा नहीं किया है क्योंकि मुझे उनका सामना करना पड़ता है। मुझे इसे किसी को बताने का कोई फायदा नहीं मिला। मुझे लगता है कि मेरे पिताजी को इसके बारे में पता था। उन्होंने एक बार कुछ ऐसा कहा जिससे मुझे ऐसा लगा कि वे जानते हैं लेकिन मुझे स्पष्ट रूप से याद नहीं है। अब मुझे लगता है कि पिताजी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि उन्हें ऐसा ही लगा होगा कि आप इसके बारे में किसी को बता नहीं सकते हैं।"
ये एक्सपीरियंस सबके साथ होता है , मेरा भी रहा है
कंगना ने उनसे कहा, "मुनव्वर, ये एक्सपीरियंस सबके साथ होता है , मेरा भी रहा है। हर साल इतने सारे बच्चे इस तरह के उत्पीड़न से गुजरते हैं लेकिन कोई भी पब्लिक मंच पर इस पर चर्चा नहीं करता है। मेरे मोहल्ले में एक छोटी उम्र का लड़का था जो मुझे गलत तरीके से छूता था। लेकिन तब मुझे इसका मतलब नहीं पता था। हर बच्चे को इससे गुजरना पड़ता है, चाहे उनका परिवार कितना भी सुरक्षात्मक क्यों न हो।"
समाज में बड़ा संकट है यौन शोषण
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन आपने एक और महत्वपूर्ण बात कही है कि इसे साझा करने से पहले सभी को लगता है कि वे इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। यह शिक्षा बच्चों को नहीं दी जा सकती क्योंकि वे बहुत छोटे हैं। आप उनका यौन शोषण नहीं कर सकते या उन्हें गुड टच और बैड टच के बीच का अंतर नहीं बता सकते। यह समाज में इतना बड़ा संकट है। और बच्चे इसके कारण बहुत पीड़ित होते हैं। वे जीवन के लिए आघात और जख्मी हो जाते हैं। उन्हें जीवन में बाद में कई मुद्दों का सामना करना पड़ता है। तो यह एक ऐसा मंच है बाल शोषण और यौन शोषण के बारे में जागरूकता लाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। मुनव्वर और मैं दोनों ने इसका सामना किया है।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS