टीवी एक्ट्रेस Madhura Naik ने किया दावा, हमास के आतंकियों ने बच्चों के सामने ही बहन और जीजा की कर दी हत्या

Entertainment News: टीवी एक्ट्रेस मधुरा नाइक (Madhura Naik) ने दावा किया है कि इजराइल में चल रहे युद्ध में उनकी चचेरी बहन ओदाया और उनके पति को हमास के आतंकवादी ने मार डाला। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक यहूदी है। इजरायल में 7 अक्टूबर को उनके परिवार के दो लोगों को उन्हीं के बच्चों के सामने ही आतंकवादी ने मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल, टीवी सीरीज 'नागिन' में नजर आई एक्ट्रेस मधुरा नाइक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि इजरायल में जो भी कुछ हो रहा है, उससे उनका परिवार काफी दर्द से गुजर रहा है। उन्होंने कहा वह भारतीय मूल की यहूदी हूं। अब भारत में उनकी संख्या केवल 3,000 है। 7 अक्टूबर को उनके परिवार ने एक बेटी और एक बेटे को खो दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि चचेरी बहन ओदाया और उनके पति की उनके दो बच्चों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई। एक्ट्रेस ने कहा कि जिस दुख से आज उनका परिवार गुजर रहा है, उसे वह शब्दों में नहीं बताया जा सकता है। आज इजरायल दर्द में है। वहां के बच्चे, महिलाएं और उसकी सड़कें क्रोध में आग की लपटों में जल रही है। हमास आतंकी महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
पिछले पांच दिन से जारी है युद्ध
बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने अचानक इजरायल पर सात अक्टूबर को हमले कर दिए थे। तब से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच यह युद्ध जारी है। बुधवार को इस युद्ध का पांचवा दिन है। अब तक दोनों तरह से 1,600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हमास ने पहले इजरायल में रॉकेट दागे और फिर उसके लड़ाके सीमा पार से इजरायली क्षेत्र में घुस आए। इसके बाद हयास आंतकियों ने इजराइली नागरिकों का अपहरण किया और उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले करके युद्ध की घोषणा कर दी है। इसके अलावा वहां भोजन और अन्य आपूर्ति रोक दी है।
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas war: हथियार लेकर पहला American विमान पहुंचा इजरायल
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS