Mahesh Babu Birthday: रील लाइफ में ही नहीं बल्कि Real Life में भी सुपरस्टार हैं महेश बाबू, 4 साल की उम्र में की थी पहली फिल्म

Happy Birthday Mahesh Babu : साउथ सिनेमा के प्रिंस यानी महेश बाबू (Mahesh Babu) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वह रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी असली हीरो हैं। वह अपनी सलाना कमाई का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा दान में दे देते हैं। खबरों की मानें तो महेश बाबू ने 2 गांव गोद लिए हुए हैं और वह हजार से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी करा चुके हैं, हालांकि ये सब काम वो चुपचाप करते रहते हैं।
दरअसल, महेश बाबू फेमस तेलुगु स्टार कृष्णा बाबू के बेटे हैं। उन्होंने महज चार साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पहली बार अपने पिता के साथ ही काम किया था। कहा जाता है कि जब महेश चार साल के थे, वो अपनी अपने पिता की फिल्म 'नीड़ा' की शूटिंग देखने सेट पर पहुंचे थे। महेश को देखकर फिल्म डायरेक्टर दसारी नारायण राव ने उन्हें उसी फिल्म में काम दे दिया। इसके बाद महेश बाबु ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 9 फिल्मों में काम किया। उन्हें नीडा के बाद शंखारवम, बजार राउडी, मुग्गुरु, कोडुकुल, गुड़ाचारी जैसी कई फिल्में मिली। इन फिल्मों में उन्होंने दमदार अभिनय किया। जब वह 15 साल के हुए तो उनके पिता को लगा कहीं महेश पढ़ाई में पीछे न रह जाएं तो कृष्णा बाबू ने उन्हें पहले पढ़ाई पुरी करने के लिया। पिता की बात मानकर महेश ने अपनी पढ़ाई पूरी की।
राजा कुमारुडु से किया डेब्यू
महेश बाबू ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में फिर से वापसी की। उन्होंने साल 1999 में आई फिल्म 'राजा कुमारुडु' से डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर डेब्यू का नंदी अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि उनके करियर की शुरुआती कई फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन उन्होंने इसके बाद भी हार नहीं मानी।
साल 2011 में फिर से की धमाकेदार वापसी
महेश ने फिल्म दोकुड़ु से टॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की। यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने बैक-टु-बैक कई हिट फिल्में दीं। अब महेश बाबू टॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और उन्हें टॉलीवुड का हाईएस्ट पेड एक्टर कहा जाता है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की 'बॉडीगार्ड' के डायरेक्टर Siddique Ismail का निधन
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS