'भिखारी पाकिस्तानी' कहने पर बुरी तरह भड़की एक्ट्रेस माहिरा खान, तमतमाते हुए दिया करारा जवाब

फिल्म स्टार्स के लिए सुर्ख़ियों में बने रहना और फैंस के साथ खुद को कनेक्ट रखना भी बेहद जरुरी है, जिसका सबसे आसान रास्ता है सोशल मीडिया। इसके जरिए फिल्म सितारे अपनी बात अपने फैंस के बीच रखते हैं। सोशल मीडिया के फायदे होने के साथ कई नुक्सान भी हैं जिसमें ट्रोलिंग सबसे आगे है। आए दिन किसी न किसी सेलेब्स को ट्रोल करना एक ट्रेंड बन गया है। हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) को भी ट्रोल करने की कोशिश की गयी पर उन्होंने करारा जवाब देते हुए ट्रोलर की बोलती बंद कर दी। आइये जानते हैं पूरा मामला।
माहिरा खान पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। इन्होनें बहुत सी हिट पाकिस्तानी फिल्मों और सीरियलों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। बॉलीवुड में भी इन्होनें फिल्म 'रईस' में किंग खान के साथ अपने टैलेंट की चमक बिखेरी थी। फिल्म में उनके काम को न सिर्फ फैंस और इंडस्ट्री ने पसंद किया था बल्कि खुद अभिनेता शाहरुख़ खान समेत कई दिग्गजों ने माहिरा की अदाकारी के तारीफों के पल बांधे थे। फिल्म रईस के बाद वो बॉलीवुड में नजर नहीं आयी पर फैंस के बीच सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं।
हाल ही में माहिरा खान अपने एक करारे जवाब के लिए चर्चा में है, दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर ने इन्हें बेहूदा तरीके से ट्रोल करने की कोशिश की। माहिरा ने ट्रोलर को उसी के अंदाज में जवाब देते हुए तीखा सन्देश दिया। माहिरा ने अपने ट्वीट से ये भी साफ़ कर दिया किभले ही वो मासूम नजर आती हैं पर जवाब देने में वो घबराती नहीं हैं।
बता दें, एक ट्रोलर ने माहिरा के लिए 'भिखारी पाकिस्तानी, अपने देश पर फोकस करो, आतंकी मुल्क, आतंकी मजहब' लिखकर ट्रोल करने की कोशिश की जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए ट्रोलर की बोलती बंद कर दी। माहिरा ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ''बेटे, वो तुम हो जो मुझपर फोकस कर रहे हो, जाओ यहां से। '' हालांकि बाद में ट्रोलर ने ये ट्वीट और अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। माहिरा के फैंस ने ट्ववीट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और ये किस्सा तुरंत वायरल हो गया।
बता दें माहिरा अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बात करती हैं और उनके सवालों के जवाब भी देती हैं। एक बार उनके एक फैन ने उन्हें प्रोपोज़ करने की अनुमति मांगी जो माहिरा ने तुरंत मान ली साथ ही उन्होंने बेहद खूसूरत अंदाज में अपने फैंस से कहा, ''प्रपोज ना यार, कौन तुम्हें रोक रहा है? बस इतना याद रहे कि सालों से मेरा जवाब एक ही है।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS