Adipurush के मेकर्स का बड़ा ऐलान, हर थियेटर में एक सीट राम भक्त हनुमान के नाम

Adipurush के मेकर्स का बड़ा ऐलान, हर थियेटर में एक सीट राम भक्त हनुमान के नाम
X
Adipurush: मूवी रिलीज होने से 10 दिन पहले आदिपुरुष के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है। आधिकारिक रूप से जारी हुए बयान में कहा गया है कि हर थियेटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली छोड़ी जाएगी।

Adipurush: प्रभास (Prabhas), कृति सनोन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) अब बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले, निर्माताओं ने ऐलान करते हुए है कि वे हिंदू धर्म के लोगों की आस्था का सम्मान करने के लिए हर थिएटर के अंदर भगवान हनुमान (Hanuman) के नाम पर एक सीट को खाली छोड़ेंगे। हनुमान जी को समर्पित वह एक सीट हर स्क्रीनिंग में अनसोल्ड रहेगी।

आदिपुरुष के निर्माताओं ने किया बड़ा ऐलान

फिल्म के निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान में लिखा था, “हमारा विश्वास है कि जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान मौजूद होते हैं। इसी विश्वास का सम्मान करते हुए, आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाले थियेटर में भगवान हनुमान के नाम पर एक सीट रिजर्व रहेगी। भगवान राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देना हम सभी सभी की आस्था और कर्तव्य है। हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में आदिपुरुष को आस्था और भव्यता के साथ देखना चाहिए।

आदिपुरुष को मिल रहा जनता का प्यार

बता दें कि पिछले महीने मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। 'आदिपुरुष' का ट्रेलर (Adipurush Trailer) को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था, ट्रेलर में कई ऐसे सीन्स हैं, जो शॉकिंग और बहुत ही खूबसूरत भी हैं। इस फिल्म में अभिनेताओं ने हर किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाया है। यह फिल्म दर्शकों को एक बहुत ही खूबसूरत पौराणिक और किसी बहुत ही खूबसूरत दुनिया में ले जाने का वादा करती है। हालांकि, फिल्म अपना वादा निभाने में कितनी कामयाब होगी, इस बात का पता मूवी के रिलीज होने पर ही चलेगा।

जानिये फिल्म कर सकती है कितनी कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 500 करोड़ के बजट से बनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush Expected Collection) ने अपनी रिलीज से पहले 432 करोड़ की रिकवरी कर ली है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष (Adipurush) ने नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स और बाकी सहायक राइट्स से फिल्म अपनी बाकी रिकवरी कर रही है। वहीं, कयासों की बात करें, तो फिल्म के साउथ में रिलीज होने के बाद करीब 185 करोड़ की कमाई करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज (Adipurush Release Date) हो जाएगी।

Also Read: फैंस का इंतजार खत्म! Adipurush का Trailer Release, मिल रहा ऐसा रिएक्शन

Tags

Next Story