Vinod Thomas Death: फेमस मलयालम एक्टर विनोद थॉमस का 45 की उम्र में निधन, कार में मिला शव

Entertainment News: फेमस मलयालम एक्टर विनोद थॉमस (Vinod Thomas) का 45 की उम्र में निधन हो गया है। विनोद थॉमस (Vinod Thomas died) का शव एक होटल परिसर में खड़ी कार के अंदर मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कोट्टायम में पंपडी के पास एक होटल में कार खड़ी थी। इसमें एक व्यक्ति समय से कार के अंदर था। जब वह बाहर नहीं निकला तो होटल के स्टॉफ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकाला। उनकी पहचान मलयालम एक्टर विनोद थॉमस के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि हमने उन्हें कार के अंदर पाया और पास के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनके मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। हालांकि, अभी एक्टर के मौत के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
ये बताई जा रही विनोद थॉमस के मौत की वजह
वहीं खबरों की मानें तो एक्टर विनोद थॉमस की मौत का कारण कार के एसी से जहरीली गैस में सांस लेना भी हो सकता है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद ही उनके मौत के कारणों की पुष्टि करेगी।
विनोद थॉमस ने इन फिल्मों में किया बेहतरीन काम
मलयालम एक्टर विनोद थॉमस ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है। थॉमस को 'अय्यप्पनम कोश्युम', 'नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला', 'ओरु मुराई वनथ पथाया', 'हैप्पी वेडिंग' और जून जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें- Miss Universe 2023: निकारगुआ की Sheynnis Palacios ने जीता मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS