Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- भगवान बजरंग बली हम पर कृपा करें

Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- भगवान बजरंग बली हम पर कृपा करें
X
फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर (writer Manoj Muntashir) ने स्वीकार कर लिया है कि फिल्म ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। इसके लिए उन्होंने देश की जनता से माफी मांगी है और इसके लिए एक नोट भी लिखा है, जो उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Manoj Muntashir: फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर (writer Manoj Muntashir) ने स्वीकार कर लिया है कि फिल्म ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। इसके लिए उन्होंने देश की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगी है और एक नोट भी लिखा है, जो उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा - ''मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुई हैं, अपने भाइयो-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और राम के भक्तों से मैं हाथ जोडकर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं, भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।''


लोग दे रहे प्रतिक्रिया

मनोज मुंतशिर की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- 'कभी कभी ऐसा होता है कि अच्छे लोग भी भटक जाते हैं, पर आपनी माफी मांगने से साबित होता है कि भले कुछ कारणवश आपसे गलती हो गई हो, पर आप सच्चे सनातनी हैं।। जय श्री राम।। राम जी आपका कल्याण करें । वहीं दूसरे ने लिखा है - 'पहले हमारे धर्म का धज्जी उड़ाओ फिर माफी मांगों खुद पंडित हो तुम्हारा दिमाग रावण खा गया था क्या मूर्ख'। वही एक अन्य ने लिखा ये तुम्हें रिलीज करने से अगले दिन करना था, भाई हम तुम्हें बहुत मानते हैं।




हनुमान जी के डायलॉग को लेकर हुआ विरोध

'आदिपुरुष' को लेकर काफी विवाद हुआ। केवल भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी के किरदार के लिए लिखे गए डायलॉग्स पर भी लोगों में गुस्सा उबाल पर है। फिल्म में हनुमान जी के लंका में बंधन के दृश्य का एक डायलॉग है कि 'तेल तेरे बाप का.. कपड़ा तेरे बाप का और जलेगी भी तेरी बाप की'। लोग सवाल उठ रहे हैं कि यह हनुमानजी का अपमान है। फिल्म मेकर्स ने फिल्मों के आपत्तिजनक डायलॉग को हटाने का फैसला किया था, बावजूद इसके विरोध जारी है। पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लेखक मनोज मुंतशिर को भी कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था और कहा था कि उन्हें भी आरोपी बनाया जाए। एक तरफ कोर्ट का फैसला और दूसरी तरफ लोगों के बढ़ते दबाव के चलते मनोज मुंतशिर ने आखिरकार माफी मांगने का फैसला कर लिया है। उनकी यह मांग कोर्ट में काम करेगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें - Sara Ali Khan : अपनी दोस्त के साथ मुंबई की सड़कों पर पैदल घूमीं सारा अली खान, फिर Auto लेकर पहुंची घर

Tags

Next Story