RRR Sequel Confirmed: बनने जा रहा सुपर हिट फिल्म 'आरआरआर' का सीक्वल, राजामौली नहीं करेंगे डायरेक्ट

RRR Sequel Confirmed: बनने जा रहा सुपर हिट फिल्म आरआरआर का सीक्वल, राजामौली नहीं करेंगे डायरेक्ट
X
RRR Sequel Confirmed: राम चरण और जूनियर एनटीआर की सुपर डुपर हिट फिल्म आरआरआर (RRR) का सीक्वल बनने जा रहा है। यहां देखें डायरेक्टर को लेकर हो रही ये बातें।

RRR Sequel Confirmed: राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारर सुपर हिट फिल्म 'RRR' के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, बहुत ही जल्द इस फिल्म के सीक्‍वल बनने को लेकर घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि अटूट दोस्‍ती और देशप्रेम की भावना पर बेस्ड इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर वर्ल्‍डवाइड 1275 करोड़ रुपये की बंपर कमाई थी। अब फिल्मी गलियारों में यह खबर सुनने को मिल रही है कि फिल्म के सीक्‍वल की शूटिंग जल्‍द ही शुरू हो सकती है। इतना नहीं, ऑस्‍कर अवॉर्ड में हिंदुस्‍तान का सिर फक्र से ऊंचा करने वाली इस फिल्‍म के सीक्‍वल को पहले से कई गुना ज्यादा बेहतरीन और हॉलीवुड स्‍टैंडर्ड से मेल खाता हुआ बनाया जाएगा। हालांकि, एक बुरी खबर यह है कि इस फिल्म को लेजेंड्री डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) डायरेक्‍ट नहीं करने वाले हैं।

जानिए RRR के सीक्वल की चर्चा कैसे हुई शुरू

'आरआरआर' के सीक्‍वल बनने वाली खबर एक ट्वीट के साथ चर्चा में आई थी, इस ट्वीट में कहा गया था कि RRR Movie का सीक्वल बनने वाला है। हम Ram Charan और Jr NTR की आरआरआर का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब की बार यह फिल्म हॉलीवुड स्टैंडर्ड्स से मेल खाएगी। ट्वीट में यह भी कहा गया था कि फिल्म का डायरेक्‍शन या तो एसएस राजामौली करेंगे या उनकी निगरानी में कोई और करेगा। सोशल मीडिया पर यहां तक कहा गया है कि केवी विजयेंद्र प्रसाद फिल्‍म की कहानी पर काम कर रहे हैं।

राजामौली क्यों नहीं करेंगे RRR का डायरेक्शन

ऐसा कहा जा रहा है कि बेहतरीन डायरेक्टर SS Rajamouli इस वक्‍त महेश बाबू की जंगल एडवेंचर (Jungle Adventure) में बिजी हैं। इसके बाद वह अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट 'महाभारत' की शूटिंग पर फोकस करना चाहते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी तक मेकर्स की ओर से इस मामले में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि एक्शन से भरपूर 'RRR' ने साल 2022 में जनता का दिल जीतने के साथ ही एकेडमी अवॉर्ड्स में भी जमकर धूम मचाई थी। एमएम कीरावनी के नाटू-नाटू (Natu Natu) गाने को बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍कोर का ऑस्‍कर अवॉर्ड भी मिल चुका है। जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्‍म RRR ने एक्‍शन सीक्‍वेंस में खूब तालियां बटोरी थीं।

Also Read: RRR के नाटू नाटू सॉन्ग ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, अनाउसमेंट के समय खुशी से झूमी फिल्म की टीम, देखें Video

Tags

Next Story