Jawan में शाहरुख की 'कावेरी अम्मा' बनी Riddhi Dogra पर बने मीम्स, एक्ट्रेस बोली- मैं अभी 15 साल...

Jawan में शाहरुख की कावेरी अम्मा बनी Riddhi Dogra पर बने मीम्स, एक्ट्रेस बोली- मैं अभी 15 साल...
X
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस बीच फिल्म में खुद से 19 साल बड़े शाहरुख की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) पर इस समय मीम्स की बाढ़ आई हुई है। जानें, रिद्धि के दिए गए जवाब...

बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ (Jawan) सिनेमाघरों में धमाल कर रही है। फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के अंदर ही 200 करोड़ का बिजनेस कर रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म ‘जवान’ की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है और इसके स्टारकास्ट की भी काफी तारीफ हो रही है। इस बीच फिल्म में खुद से 19 साल बड़े शाहरुख खान की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) पर इस समय मीम्स की बाढ़ आई हुई है। वहीं रिद्धि ने भी इसका खुलकर जवाब दिया है।

बता दें कि फिल्म ‘जवान’ में रिद्धि डोगरा ने शाहरुख खान की सौतेली मां और एक्स जेलर कावेरी अम्मा (Kaveri Amma) का किरदार निभाया है। हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद अब इसकी तुलना शाहरुख की पुरानी फिल्म ‘स्वदेस’ के एक किरदार से की जा रही है। बता दें कि ‘जवान’ में रिद्धि डोगरा को कावेरी अम्मा के रोल में देखकर लोगों के जेहन में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘स्वदेस’ के इसी नाम के कैरेक्टर की यादें ताजा हो गई हैं। बता दें कि स्वदेस में कावेरी अम्मा का रोल अभिनेत्री किशोरी बल्लाल ने निभाया था। ट्विटर पर दोनों कावेरी अम्माओं की तुलना की जा रही है और बहुत सारे मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। वहीं रिद्धि ने हंसी की इमोजी के साथ जवाब दिया, “स्टॉप इट।”

रिद्धि ने साझा किए कावेरी अम्मा पर बनाए गए कई मीम्स

एक यूजर ने फिल्म के डायरेक्टर से सवाल करते हुए लिखा, “एटली सर, आपने मेरी क्रश को कावेरी अम्मा क्यों बना दिया?” दूसरे यूजर ने लिखा, “आप 38 साल की उम्र में भी कावेरी अम्मा हैं, लेकिन मुझे आपकी उम्र पर डाउट है। क्या आप क्लियर कर सकती हैं?” इसका जवाब देते हुए रिद्धि ने लिखा, “ मैं अभी 15 साल की हूं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब शाहरुख खान ने आपको फिल्म के एक सीन में कावेरी अम्मा कहा तो मैं थिएटर में चिल्लाने लगा।” रिद्धि ने लिखा, "और मैं मन ही मन रो पड़ी।" इसके बाद रिद्धि डोगरा ने जवान के कावेरी अम्मा पर बनाए गए कई मीम्स भी साझा किए।

Also Read: अक्षय ने अपने बर्थडे पर Welcome 3 का टीजर किया जारी, जानें फिल्म की रिलीज डेट

Tags

Next Story