Mission Impossible Dead Reckoning: आज रिलीज हो रही ये फिल्म, सिंगर मारिया कैरी ने कराया अपने पैरों का 8,241 करोड़ रुपये का बीमा

Mission Impossible Dead Reckoning releases: हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Hollywood star Tom Cruise) एक बार फिर से बेहतरीन स्टंट दिखाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी दुनिया की 18वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सीरीज है। इसने दुनिया भर में करीब $3.5 बिलियन की कमाई की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मेकिंग शुरू की थी, तो उस समय कोरोना माहामारी आ गई थी, इसकी वजह से यह फिल्म दो साल तक लटक गई। हालांकि, मेकर्स के फिल्म की शूटिंग से पहले ही बीमा करवा लिया था। जिसकी वजह से बीमा कंपनी को उन्हें 5 मिलियन डॉलर यानी 41 करोड़ रुपए का मुआवजा देना पड़ा। लेकिन, निर्माताओं ने बीमा कंपनी के इस मुआवजे से खुश नहीं थे और उन्होंने बीमा कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की और ज्यादा मुआवजा देने की मांग की। खबरों की मानें तो फिल्म बनने से पहले मेकर्स ने 100 मिलियन डॉलर यानी 823 करोड़ रुपये का बीमा कराया था। इसलिए कम रकम मिलने के कारण निर्माताओं ने बीमा कंपनी को कोर्ट में घसीट लिया।
खुद खतरनाक स्टंट करते हैं टॉम क्रूज
दरअसल, इस पूरी फ्रेंचाइजी की खास बात ये है कि फिल्म के लीड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) सारे खतरनाक स्टंट खुद ही करते हैं।कहा जा रहा है कि एक बार टॉम ने बुर्ज खलीफा पर खुद ही बेहद खतरनाक स्टंट करने की जिद की थी, लेकिन बीमा कंपनी इसके लिए तैयार नहीं थी। जिसे लेकर एक्टर और बीमा कंपनी के बीच काफी बहस भी हुई, लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी। टॉम बिल्कुल भी बुर्ज खलीफा स्टंट को फिल्म से हटाना नहीं चाहते थे, लेकिन बीमा कंपनी ने मना कर दिया था कि अगर शूट के दौरान कुछ भी हुआ तो वह फिल्म या एक्टर को किसी तरह का हर्जाना नहीं देंगे। टॉम इस धमकी से भी नहीं डरे और उस बीमा कंपनी को हटाकर दूसरी कंपनी से बीमा करा लिया था। इस बात का खुलासा स्काईडांस प्रोडक्शन के सीईओ ने 2015 में एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था कि घोस्ट प्रोटोकॉल में, हम टॉम को बुर्ज खलीफा के किनारे लटकाना चाहते थे। फिल्म का बीमा करने वाली कंपनी नहीं चाहती थी कि टॉम इतना खतरनाक स्टंट करके जोखिम उठाए, लेकिन हमने उसे हटा दिया और एक नई बीमा कंपनी से उसका बीमा करवा दिया।
एक्टर्स और सिंगर ने भी कराते हैं बीमा
मेकर्स ने फिल्म का ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में सितारे भी अपने शरीर के अंगों का भी बीमा कराते हैं। गायिका मारिया कैरी ने अपने पैरों का 8,241 करोड़ रुपये का बीमा कराया था। वहीं यह फिल्म 2,300 करोड़ के बजट पर बनी है। यह सीरीज की 7वीं फिल्म है। फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों का भी बीमा कराया गया था।
ये भी पढ़ें - हेमा मालिनी ने 'Baghban' को लेकर किया खुलासा, इस वजह से फिल्म में नहीं करना चाहती थी काम
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS