लव जिहाद की शिकार हुई मॉडल मानवी राज! जानें राची से मुंबई तक की पूरी कहानी

Manvi Raj: लव जिहाद (Love Jihad) और मर्डर के नए-नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दिल्ली से सामने आया मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और सनसनीखेज मामले के बारे में पता चला है। बिहार की रहने वाली मॉडल मानवी राज (Manvi Raj) ने झारखंड की राजधानी में स्थित एक मॉडलिंग कंपनी के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है।
मानवी राज (Model Manvi Raj) ने एक वीडियो साझा कर जानकारी दी कि वो बिहार से राची आई थी, ताकि वो खुद को मॉडलिंग में ग्रूम कर सके। लेकिन, उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके साथ आगे जाकर क्या होगा। रांची में मानवी एक ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ गई। इसके मालिक को मानवी को देखते ही प्यार हो गया। दोनों के बीच दोस्ती हो गई, लेकिन इंस्टीट्यूट के मालिक उसे दोस्त से ज्यादा मानने लगा था।
तनवीर खान ने छिपाया था अपना असली नाम
मानवी के मुताबिक, इंस्टीट्यूट केे मालिक ने उन्हें प्रपोज कर दिया। उस समय मानवी को पता चला कि जिसे वो दोस्त मान रही है, उसने उसे झूठ बोला है। दरअसल, इंस्टीट्यूट के मालिक ने मानवी को अपना नाम यश बताया, लेकिन उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान (Tanveer Akhtar Khan) है। युवती को इस बारे में पता चलते ही अपनी दोस्ती भी तोड़ दी। हालांकि, तनवीर ने मानवी पर शादी करने और धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन, मानवी के मन में इतनी नफरत हो गई थी कि उसने प्रपोजल से साफ मना कर दिया।
ये भी पढ़ें: साक्षी के बाद एक और लड़की की हत्या, मजनूं का टीला में छत पर खून से लथपथ मिली लाश
https://t.co/H6ZIdzrBsT
— Manvi raj singh (@SinghManvi75084) May 28, 2023
#lovejihad
Tanveer Akhtar Khan is blackmailing me for #conversion @ajeetbharti @rishibagree @Cyber_Huntss @KapilMishra_IND @NupurSharmaBJP @ShefVaidya @kajal_jaihind @OpIndia_in @narendramodi @myogiadityanath @mieknathshinde
राची से मुंबई शिफ्ट हुई मानवी
इसके बाद बात पहुंचती है ब्लैमेलिंग पर। जी हां, मानवी की दी जानकारी के अनुसार तनवीर उन्हें ब्लैकमेल (Tanveer Blackmailing Manvi) करने लगा था। दरअसल, तनवीर के पास मानवी की कुछ पर्सनल फोटोज थी, जिन्हें वायरल करने की धमकी वह मॉडल को देने लगा। इन सब चीजों से परेशान होकर तनवीर ने राची शहर को छोड़ दिया। इसके बाद वह मुंबई में शिफ्ट हो गई। लेकिन प्यार में डूबे तनवीर ने मुंबई तक उसका पीछा किया। साथ ही, मानवी का धमकाने का सिलसिला जारी रखा। तमाम चीजों से परेशान होकर मानवी राज ने तनवीर के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में मामला दर्ज करवा दिया। बता दें कि अभी तक इस खबर पर तनवीर अख्तर का बयान सामने नहीं आया है। बयान सामने आते ही खबर अपडेट की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS