Mohammed Rafi: मोहम्मद रफी साहब को इन Singers ने किया याद, बोले - 'उनके जैसा...

Mohammed Rafi: मोहम्मद रफी साहब को इन Singers ने किया याद, बोले - उनके जैसा...
X
31 जुलाई को मोहम्मद रफी साहब की 43वीं पुण्यतिथि है। ऐसे में कई प्लेबैक सिंगर ने रफी साहब को याद किया। रफी साहब ने बॉलीवुड को कई अनमोल गाने तोहफे में दिए हैं, जिनमें से 'बदन पे सितारे लपेटे हुए'.. समेत अन्य गाने शामिल है।

रफी साहब को गुजरे 43 साल हो गए, लेकिन आज भी उनके गाने बॉलीवुड में हर तरफ छाए हुए हैं। जब उनके गानों का रिमिक्स बनता है तो ऐसा लगता है कि वह सालों साल चलने वाले गाने तोहफे में देकर चले गए हैं। उनका एक गाना तो हमेशा जुबान पर चढ़ा ही रहता है..बदन पे सितारे लपेटे हुए... उनके गानों ने बॉलीवुड की एक सदी को एक धुन में लपेट लिया है, जिनका अपना अलग ही एक इतिहास है। रफी साहब की 43वें पुण्यतिथि पर कई बॉलीवुड सिंगर ने उन्हें याद किया है।

उनके जैसा न कोई था, न कोई हो सकता है - जावेद अली

जावेद अली कहते हैं कि उनके जैसा न कोई था न ही बॉलीवुड में दूसरा कभी कोई हो सकता है। उनके गानों की रिमिक्स करना इतना आसान नहीं था। जब मैंने नजर न लग जाए कोई.. पर रिमिक्स बनाया..उसे अपनी आवाज देने की कोशिश की तो मैं ही जानता हूं कि मेरे लिए यह कितना मुश्किल रहा था। रफी साहब बॉलीवुड के एक अद्भुत सितारे हैं, उनके जैसे न कोई था...न कोई आगे हो सकता है। उनकी आवाज..उनकी संवेदनाएं सबकुछ इस गाने में झलककर आती है...इसका रिमिक्स बनाना मेरे लिए आसान नहीं था।

दिल का भंवर ..उनके जैसा कोई गा ही नहीं सकता

शिल्पा राव कहती हैं कि उन्होंने साल 2016 में रफी साहब का गाना..'दिल का भंवर' को अपनी धुन में गाया। रफी साहब की तरह गाना किसी भी गायक के लिए आसान नहीं हो सकता। उनके गाने, उनकी भावना और ताल से इतनी आसानी से मैच खाते हैं कि सुनने में जो मजा आता है फिर किसी भी गाने में ऐसा मजा नहीं आता। आजकल के जितने भी रीमिक्स गाने बन रहे हैं उनकी तुलना हम कभी भी रफी साहब के गाने से कर ही नहीं सकते।

बदन पे सितारे... सबसे धांसू गाना स्टेबिन बेन

वहीं स्टेबिन बेन ने कहा कि 'बदन पे सितारे'... गाने की रिमिक्स उन्होंने साल 2020 में तैयार की थी। इस गाने की खासियत ही है कि इसे रफी साहब ने ही गाया था और उनके अलावा इस गाने को इतने बेहतरीन ढंग से नहीं गा सकता। रफी साहब हमेशा अमर रहेंगे, उनके गाने जब - जब सुने जाएंगे तब-तब उनका इतिहास दोहराया जाएगा। वह खुद में एक सदी हैं।

ये भी पढ़ें- Chandramukhi 2 : चंद्रमुखी 2 का जारी हुआ पोस्टर, एक्टर राघव लॉरेंस ने 'रजनीकांत' को इसलिए बोला Thanks...

Tags

Next Story