Video : एयरपोर्ट पर पासपोर्ट नहीं दिखा पाई एक्ट्रेस मौनी रॉय, Security Staff ने भेज दिया वापस

Video : एयरपोर्ट पर पासपोर्ट नहीं दिखा पाई एक्ट्रेस मौनी रॉय, Security Staff  ने भेज दिया वापस
X

Mouni Roy Video : एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर एक शर्मनाक घटना का सामना करना पड़ा। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर अपना पासपोर्ट ले जाना भूल गई थी, इसलिए उन्हें एयरपोर्ट के अंदर नहीं घुसने दिया गया। इसके बाद उन्हें कार में बैठकर फिर वापस लौटना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम को एक पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।

पैपराजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- पासपोर्ट भूल गई, एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिली। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मौनी रॉय एयरपोर्ट के बाहर खड़ी हैं और प्रवेश द्वार पर मौजूद सिक्योरिटी से कुछ बात कर रही हैं। वह अपने हैंडबैग के अंदर भी कुछ खोजने लगी। हालांकि सिक्योरिटी के जवान और मौनी रॉय एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच क्या बातें हो रही है, यह स्पष्ट नहीं है। इसके बाद मौनी पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें पैपराजी वीडियो शूट करते हुए नजर आते हैं, वह उनसे कहती हैं "हो गया।'' इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर वापस जाती हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो देखकर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

मौनी रॉय की इस वीडियो को देखकर यूजर्स कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा है, "सही है.. नो पासपोर्ट नो एंट्री।" एक अन्य ने लिखा, "पापराज़ी को फ़ोन करने के चक्कर में पासपोर्ट भूल गई" एक दूसरी टिप्पणी में लिखा गया, "लोल, उसे पापा को फ़ोन करना याद है लेकिन पासपोर्ट भूल गई.. एक अन्य ने पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, "ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर लो @imouniroy"। वहीं एक अन्य ने लिखा - नियम सबके लिए सामान होने चाहिए।

ब्रह्मास्त्र में नजर आई थी मौनी

बता दें कि एक्ट्रेस मौनी राय को पिछली बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' में देखा गया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन में किरदार निभाते हुए नजर आएं थे। वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में नजर आएंगी। इस फिल्म में संजय दत्त और पलक तिवारी भी मुख्य भूमिका में है।

Tags

Next Story