Mudassar Khan Wedding: फेमस कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने रचाई शादी, रिसेप्शन में बेहद कैजुअल लुक में पहुंचे सलमान खान

Mudassar Khan Wedding : फेमस कोरियोग्राफर मुदस्सर खान (Mudassar Khan) ने एक्ट्रेस रिया किशनचंदानी (Riya Kishanchandani) से शादी कर ली है। दोनों दो दिसंबर को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। अपनी शादी की तस्वीरों को मुदस्सर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद से उनके फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, कोरियोग्राफर मुदस्सर खान और रिया किशनचंदानी की शादी में परिवार के कुछ लोग और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मुदस्सर अपनी पत्नी पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वह उनके माथे पर किस भी कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।
मुदस्सर खान के शादी के रिस्पेशन में पहुंचे सलमान खान
वहीं दोनों के शादी के रिस्पेशन में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी पहुंचे थे। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस मौके पर सलमान खान बेहद कैजुअल लुक में नजर आएं। उन्होंने जींस और ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई थी। बता दें कि कोरियोग्राफ मुदस्सर ने सलमान खान की 'दबंग' फिल्म के गाने 'हमका पीनी है', बॉड़ी गार्ड के 'देसी बीट', 'रेडी' फिल्म के 'ढिंका चिका' और 'कैरेक्टर ढीला है' और 'दबंग 2' के 'पांडे जी सीटी' समेत कई फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया है।
Latest: dashing Megastar #SalmanKhan at @mudassarkhan1's Wedding.pic.twitter.com/DAU2JAeDFF
— MASS (@Freak4Salman) December 3, 2023
कौन हैं रिया किशनचंदानी
वर्क फ्रंट की बात करें तो मुदस्सर को डांस रियलिटी टीवी सीरिज 'डांस इंडिया डांस' में जज के रूप में भी नजर आए थें। वहीं रिया किशनचंदानी 'मेरा होना कि नहीं होना', 'स्वैग दी सवारी' और 'तेनु दस्सेया जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने स्प्लिट्सविला 13 (Splitsvilla 13) में भी हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar ने देखी Sam Bahadur
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS