Mumbai Cruise Drugs Case : जेल में रहकर आर्यन खान को सता रही घर की याद, Video Call पर पापा शाहरुख और मां गौरी से की बात

आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपने पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मां गौरी खान (Gauri Khan) से बात की है। उन्होंने मुंबई की आर्थर जेल (Arthur Road Jail) से ही वीडियो कॉल के जरिए अपने पैरेंट्स से बात की। आर्यन खान अभी 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे। इसके बाद ही उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। जेल अधिकारियों का कहना है कि वीडियो कॉल पर आर्यन खान की बात उसके माता-पिता से कराई गई।
खबरों के मुताबिक, आर्यन खान को कैदी नंबर N956 दिया गया है, जिनकी गिफ्तारी बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के बेटे के साथ हुई थी, उन सभी को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। हालांकि आर्यन खान को किस नंबर के बैरक में रखा गया है। उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं आर्यन खान की फैमिली ने जेल प्रशासन को एक 4,500 रूपए मनी ऑर्डर भेजा है। जो आर्यन के कैंटीन के खर्चे के लिए दिया गया है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि खान परिवार ने सिर्फ इतने पैसों का मनी ऑर्डर क्यों भेजे हैं। दरअसल, कानून है कि आप जेल में एक महीने में केवल 4,500 का मनी ऑर्डर ही भेज सकते हैं।
Drugs-on-cruise case | Aryan Khan spoke with his father Shah Rukh Khan and mother Gauri Khan via video call from inside Mumbai's Arthur Road Jail: Jail officials
— ANI (@ANI) October 15, 2021
Mumbai Special court has reserved order for 20th October on his bail application.
बता दें कि गुरुवार को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सेशन कोर्ट ने अपना फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। अब आर्यन खान को अगले बुधवार तक जेल में ही रहना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS