Mumbai Cruise Drugs Case: 7 अक्टूबर तक NCB की रिमांड में रहेंगे आर्यन खान, मुनमुन और अरबाज की भी कस्टडी बढ़ी

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में पकड़े गए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और अन्य 2 लोग अरबाज मरचेंट (Arbaaz Merchant) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) का आज जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल हुआ जिसके बाद एनसीबी (NCB) अब इन तीनों की मुंबई के किला कोर्ट में चल रही सुनवाई खत्म हो गई है। कोर्ट ने आर्यन समेत तीनो आरोपियों की एनसीबी कस्टडी को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आर्यन खान के फोन से चौंका देने वाली फोटोज मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीबी ने इस केस में आर्यन, मुनमुन और अरबाज के लिए 13 अक्टूबर तक की पुलिस रिमांड की मांग की थी।
Mumbai | All accused arrested yesterday following NCB raid on a cruise ship off Mumbai coast brought to a city court pic.twitter.com/LgW93ZdyuN
— ANI (@ANI) October 4, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी के रिमांड की पैरवी करते हुए कहा गया है कि उन्हें आर्यन खान के फोन में आपत्तिजनक कंटेंट मिला है। बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन चैट में एनसीबी को कई ऐसे लिंक मिले हैं जिससे इस मामले के इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े होने का शक है। एनसीबी का कहना है कि वह मामले की तह तक जाने के लिए इन तीनों की 9 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग कर रहे थे। इन तीनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की 8(c), 20(b), 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Cruise ship party case: ASG Anil Singh appearing for NCB before a Mumbai Court says accused Aryan Khan,Arbaz Seth Merchant& Munmun Dhamecha booked under 8C, 20, 27,&35 NDPS Act. 5 more arrested & under investigation, he submits before court. NCB seeks 9-day custody of the accused
— ANI (@ANI) October 4, 2021
Cruise ship party case | Mumbai's Esplanade Court sends Aryan Khan, Arbaz Seth Merchant and Munmun Dhamecha to NCB custody till 7th October pic.twitter.com/mU8wP06Jt4
— ANI (@ANI) October 4, 2021
आज यानी 4 अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आर्यन, मुनमुन और अरबाज की एनसीबी कस्टडी को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई की किला कोर्ट में एनसीबी की ओर से पेश हुए एएसजी अनिल सिंह का कहना है कि आरोपी आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा पर 8सी, 20, 27 और 35 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनके अलावा एनसीबी ने 5 और अन्य लोगों को कोर्ट के सामने पेश किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके शेयर की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS