Bigg Boss 17: दो साल से रिलेशनशिप में है Munawar Faruqui, एक्स वाइफ की हुई शादी, बेटा रहेगा अब हमेशा साथ

Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस का सीजन 17' इन दिनों कंटेस्टेंट्स के रिलेशनशिप को लेकर छाया हुआ है। जो पहले से कपल हैं, उनके रिश्तों में दरारें आ रही हैं। तो वहीं कुछ अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। अब स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है। उन्होंने मन्नारा चोपड़ा को बताया कि उनकी एक्स वाइफ ने शादी कर ली है और अब उनका पांच साल का बेटा उनके साथ ही रहेगा।
दरअसल, मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा के सामने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि वह पिछले दो साल से किसी के साथ रिलेशनशिप में है। उन्होंने साल 2017 में शादी की थी और साल 2020 में अलग हो गए थे। पिछले साल ही उनका तलाक हुआ है। मुनव्वर फारूकी ने ये भी बताया कि उनकी एक्स वाइफ की शादी हो गई है और इस सबमें उनके साथ एक अच्छी बात यह हुई है कि उनका पांच साल का बेटा पिछले चार महीने से उनके साथ रह रहा है। मुनव्वर ने कहा कि वह अपने बेटे से बेहद क्लोज हो गए हैं और उनका बेटा उनका फैन है। इसलिए वह संभल कर खेल रहे हैं क्योंकि उनका बेटा सब देखता है।
Munawar Shared About His Past With Mannara He Talked About His Current Partner, Ex Wife, Son etc. #MannaraChopra #MunawarFaruqui #MunAra #BiggBoss17 #BB17 #MannaraChopra #NeilBhatt #AishwaryaSharma #Abhisha #AnkitaLokhande #Uk07Rider #VickyJain #IshaMalviya #MunawarFaruqui… pic.twitter.com/tUiPSk09dq
— MN TIMES (@mntimes_in) October 30, 2023
वहीं जब मुनव्वर ने कहा कि उनका बेटा बहुत समार्ट हैं, उसे उनके सारे गाने आते है तो इस पर मन्नारा चोपड़ा कहती हैं कि तू शाना है तो तेरा बच्चा भी शाना ही होगा।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: जब Mannara को प्रियंका चोपड़ा ने गले लगाकर कहा था
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS