The Kerala Story को नसीरुद्दीन शाह ने बताया खतरनाक, बोले- कभी नहीं देखूंगा फिल्म

Naseeruddin Shah on The Kerala Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म चर्चा का विषय बन चुकी है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। साथ ही, इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। एक तरफ दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही हैं। वहीं, इसे लेकर खासा विवाद भी देखने को मिला है। इस बीच एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) का सुदीप्तो सेन की फिल्म को लेकर बयान चर्चा में आ गया है।
द केरल स्टोरी नहीं देखना चाहते हैं नसीरुद्दीन
नसीरुद्दीन शाह 'द केरल स्टोरी' को अलग नजरिए से देखते हैं। उनका कहना है कि वो इस फिल्म को नहीं देखना चाहते। एक्टर ने कहा कि अफवाह, भीड़ और फराज जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Bollywood Movies) पर दम तोड़ दिया। वहीं, 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही हैं। नसीरुद्दीन ने यह भी कहा कि लोग इस फिल्म को लेकर काफी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन मैंने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है और देखना भी नहीं चाहता हूं।
एक्टर ने जताई ये चिंता
नसीरुद्दीन शाह ने द केरल स्टोरी जैसे ट्रेंड को जर्मनी के नाजीवाद से जोड़ा है। एक्टर का कहना है कि हिटलर के समय में सरकार या नेता फिल्ममेकर्स से अपनी विचारधारा के ऊपर फिल्में बनवाते थे। इनमें सरकार और उससे जुड़े विचारों की तारीफ की जाती थी। इस वजह से कई फिल्ममेकर जर्मनी छोड़कर हॉलीवुड चले गए थे। साथ ही वही पर फिल्में बनाते थे। अब इस तरह की चीज यहां भी हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: The Kerala Story की अदा शर्मा को बदलना पड़ा असली नाम, सालों बाद खुलासा
दर्शकों को पसंद आ रही द केरल स्टोरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अदा शर्मा स्टारर फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद भी फिल्म को लेकर चर्चा जारी रही। हालांकि, तमाम विवादों के बाद फिल्म की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। लोगों की पसंद की बदौलत ही फिल्म का कलेक्शन 228 करोड़ के करीब पहुंच गया है, लेकिन नसीरुद्दीन के बयान के बाद एक बार फिर द केरल स्टोरी पर एक नई बहस शुरू हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS