National Cinema Day 2023: आज है नेशनल सिनेमा डे, केवल 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट फिल्म, ऐसे बुक करें टिकट

National Cinema Day 2023: आज है नेशनल सिनेमा डे, केवल 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट फिल्म, ऐसे बुक करें टिकट
X
आज यानी 13 अक्टूबर को पूरे भारत में नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI)) और देशभर के सिनेमाघरों ने एक बड़ी घोषणा की है।

National Cinema Day 2023: आज यानी 13 अक्टूबर को पूरे भारत में नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI)) और देशभर के सिनेमाघरों ने एक बड़ी घोषणा की है। जिसमें कहा गया है कि वे 99 रुपये से भी कम कीमत पर टिकट बेचेंगे। कोरोना के बाद मल्टीप्लेक्स के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। इसलिए यह पहल की गई है, ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों में आए और फिल्म देखें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शक मूवी टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। जो दर्शक आज के दिन फिल्म देखना चाहते हैं वह बुकमायशो, पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म या मल्टीप्लेक्स की ऑफिशियल साइटों के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आप इस साल रिलीज हुई जवान जैसी बड़ी फिल्म समेत कई बॉलीवुड फिल्मों का टिकट केवल 99 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह ऑफर IMAX, 4DX या रिक्लाइनर सीटों के लिए लागू नहीं होता है।

कब हुई थी इस दिन की शुरुआत

दरअसल, MAI ने पहली बार नेशनल सिनेमा डे साल 2022 में मनाना शुरू किया था। पहले इसके लिए 16 सितंबर का दिन प्रस्तावित किया गया था। इसके बाद इसे 23 सितंबर कर दिया गया। अब इस साल से राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर एमएआई ने प्रेस रिलीज जारी की है। पिछले साल, सिनेमाघरों के फिर से खुलने का जश्न मनाने के लिए 23 सितंबर को इसकी शुरुआत की गई थी। पिछले साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 6.5 मिलियन से ज्यादा लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने गए थे।

इसलिए मनाया जाता है नेशनल सिनेमा डे

दरअसल, कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों के फिर से खुलने का जश्न मनाने के लिए एमएआई ने इस दिन की शुरुआत की थी। एसोसिएशन ने इस दिन फिल्म टिकटों पर भारी छूट देने का विकल्प चुना था।

ऐसे बुक करें टिकट

-जो दर्शक आज के दिन फिल्म देखना चाहते हैं वह बुकमायशो, पेटीएम और आधिकारिक फिल्म साइटों के माध्यम से ऑनलाइन टिकट देख सकते हैं।

• अपनी पसंदीदा सिनेमा नेटवर्क साइट पर जाएं (जैसे: BookMyShow)

• BookMyShow पर जाएं।

• अपना शहर चुनें।

• इसके बाद अपने आस-पास के सिनेमाघरों में 99 रुपये में उपलब्ध टिकट की जांच करें।

• डेट और टाइम के स्लॉट पर क्लिक करें।

-इसके बाद आनलाइन भुगतान करें।


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में कंटेस्टेंट्स के लिए खतरा बनकर आएगी प्रियंका चोपड़ा की बहन

Tags

Next Story