National Film Award: बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पाकर भावुक हुए अजय देवगन, प्रशंसकों के लिए कही ये बात

National Film Award For Best Actor: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) को बीते दिन राष्ट्रपति ने बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म तानाजी (Tanhaji) के लिए दिया गया। सोशल मीडिया पर अजय देवगन ने अवॉर्ड मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर की। अजय देवगन ने तीसरी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले उन्हें साल 2000 और 2003 में फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
अजय देवगन ने शेयर की वीडियो
ट्विटर पर अभिनेता ने एक वीडियो शेयर की। इसमें देखा जा सकता है कि अजय ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की एक झलक दिखाई है। वीडियो शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा कि 'जीत या आशीर्वाद इसकी गिनती नहीं, बस इसके लिए आप सभी का आभारी हूं।' उन्होंने आगे लिखा कि देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू (Draupathi Murmu) से यह अवॉर्ड पाकर खुद को काफी ज्यादा सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके अलावा साउथ के कुछ स्टार को भी 68वें नेशनल अवॉर्ड में सम्मानित किया गया। वहीं आशा पारिख (Asha Parikh) को दादा साहेबफाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Not counting the wins or the blessings, just feeling grateful for all of it. Most importantly, your love. I share this win with all of you 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 30, 2022
Honoured to receive my awards from the President of India, Smt. Droupadi Murmu@rashtrapatibhvn@ianuragthakur pic.twitter.com/mh2xThn2L4
अजय देवगन थैंक गॉड में आएंगे नजर
बता दें कि 68 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन 2020 में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे 30 सितंबर 2022 को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म थैंक गॉड में नजर आने वाले हैं, जो 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अभिनेता सिंघम 3 में भी काम करने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS