Nawazuddin Siddiqui का खुलासा, गर्लफ्रेंड ने कही थी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की ये बात

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) फिल्मों में अपने रोल के लिए भी जाने जाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म जोगीरा सारा रा रा (Jogira Sara Ra Ra) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने एक इंटरव्यू में शिरकत की। इस दौरान एक्टर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) में अपने किरदार को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी इसे लेकर किया है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाजुद्दीन ने गैंगस्टर सरदार खान के बेटे फैसल खान का रोल प्ले किया था। साल 2012 में आई इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की जोड़ी बनी थी। इस फिल्म में हुमा के साथ उनका एक सीन काफी ज्यादा चर्चा में आया था। इसमें हुमा ने नवाजुद्दीन को कहा था कि हाथ को छूने से पहले आपको परमिशन ले लेनी चाहिए। अब नवाजुद्दीन ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनकी खुद की एक गर्लफ्रेंड ने उनसे कहा था कि उन्हें छूने से पहले इजाजत लेनी होगी।
नवाजुद्दीन को हुमा कुरैशी ने फिल्म में कही थी ये बात
डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में इस दृश्य को शामिल किया था। इसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी पर फिलमाया गया था। दोनों का यह सीन काफी ज्यादा चर्चा में आ गया था। यूट्यूब पर इस क्लिप की वीडियो को काफी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। खैर, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं थी कि नवाजुद्दीन को असल जिंदगी में उनकी गर्लफ्रेंड ने ऐसा कहा था।
Also Read: बॉलीवुड पर Nawazuddin Siddiqui का निशाना, कहा- बड़ी फिल्मों से हुआ घाटा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वर्कफ्रंट
फिल्मों के लिहाज से बात करें तो इस साल एक्टर की कुल चार फिल्में रिलीज होगी। उनकी 'जोगिरा सा रा रा' 26 मई को रिलीज होने वाली है। इसके बाद एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगे। नवाजुद्दीन के पास पाइपलाइन में नूरानी चेहरा, बोले चूड़ियां, हड्डी और संगीन भी हैं। वहीं, पर्सनल लाइफ में चल रहे विवादों को लेकर एक्टर अक्सर चर्चा में रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS