अब बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं करेंगी Jawan फिल्म की ये एक्ट्रेस, डायरेक्टर से है नाराज!

अब बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं करेंगी Jawan फिल्म की ये एक्ट्रेस, डायरेक्टर से है नाराज!
X
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब खबरें आ रही है कि साउथ एक्ट्रेस नयनतारा फिल्म के डायरेक्टर एटली से काफी नाराज है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कई फिल्म में एक्ट्रेस के कई सीन काट दिए है।

Nayanthara upset with Jawan director Atlee as her role was sidelined in shah rukh khan film : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) भी मुख्य किरदार में नजर आ रही है। अब खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस फिल्म के डायरेक्टर एटली से काफी नाराज है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कई फिल्म में एक्ट्रेस के कई सीन काट दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को भले ही पसंद किया जा रहा हो, लेकिन नयनतारा इस फिल्म से खुश नहीं हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस को इस बात का काफी दुख है कि उनका रोल काट दिया गया है। इस वजह से वह एटली से काफी नाराज हो गई हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस का कहना है कि भले ही वह मुख्य किरदार में थीं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के किरदार को उनसे ऊपर दिखाया गया है। उनकी भूमिका को काफी हद तक दरकिनार कर दिया है। खबरें तो ये भी है कि नयनतारा इतनी नाराज हो गई है कि वह बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं। हालांकि एक्ट्रेस की ओर से इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

7 सितंबर को रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया था। ये फिल्म पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई। खबरों की मानें तो साउथ की सुपरस्टार जवान (Jawan) ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 518 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था। अगर फिल्म ऐसी ही कारोबार करती रही तो जल्द ही पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

ये भी पढ़ें- 3 Idiots में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाने वाले एक्टर Akhil Mishra का निधन

Tags

Next Story