मुश्किल में पड़े भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, इस मामलें में NCB ने दायर की 200 पेज की चार्जशीट

मुश्किल में पड़े भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, इस मामलें में NCB ने दायर की 200 पेज की चार्जशीट
X
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की मुश्किलें ड्रग्स केस में बढ़ती हुई नजर आ रही है। एनसीबी ने 200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दायर की है। रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला...

Drug Case: कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ड्रग्स केस में नाम जुड़ने की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। इस मामले में एनसीबी ने एक बार फिर भारती-हर्ष पर शिंकजा कस दिया है। दरअसल NCB ने कोर्ट में दोनों के खिलाफि चार्जशीट दायर की है।

भारती-हर्ष की बढ़ सकती हैं मुश्किल

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था। इसमें हर्ष और भारती का नाम भी शामिल था। दोनों को एनसीबी के दफ्तर के कई चक्कर लगाने पड़े थे। इतना ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर है। लेकिन अब दोनों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। हाल ही में इस केस को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जिसके मुताबिक, NCB ने कोर्ट में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है।

क्या है पूरा मामला?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने साल 2020 के अंतिम में हर्ष और भारती को ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि दोनों के प्रोडक्शन हाउस से 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने दावा किया था कि भारती-हर्ष ने पूछताछ के दौरान गांजा का सेवन करने की बात को स्वीकारा था।

200 पनो की चार्जशीट हुई दायर

कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दर्ज होने के बाद एक बार फिर से यह मामला चर्चा में आ गया है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह की मौत के बाद पहली बार बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स रैकेट (drug racket) का खुलासा हुआ था। ड्रग्स केस में भारती और हर्ष के अलावा रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। वहीं सारा अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर तक कई फिल्मी सितारों से पूछताछ की गई थी।

Tags

Next Story