नेहा कक्कड़ और पति रोहनप्रीत सिंह ने Eiffel Tower के सामने किया लिप लॉक, कपल की कोजी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

नेहा कक्कड़ और पति रोहनप्रीत सिंह ने Eiffel Tower के सामने किया लिप लॉक, कपल की कोजी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल
X
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी पैरिस ट्रिप (Paris Trip) की कई सारी फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के सामने कोजी होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी भी इस पर शेयर करती रहती हैं। अक्सर नेहा फैंस को एंटरटेन करने के लिए अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी पैरिस ट्रिप (Paris Trip) की कई सारी फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के सामने कोजी होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नेहा कक्कड़ ने कुछ देर पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Neha Kakkar Instagram) से पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी कई सारी फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में ये कपल एफिल टॉवर के सामने खड़ा हुआ नजर आ रहा है। फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत एफिल टॉवर के सामने किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए नेहा ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में सिंगर ने लिखा है, "प्यार का शहर #Paris खूबसूरत दिखता है! लेकिन केवल तभी जब आप रोहनप्रीत आस-पास हों, मेरे प्यार के बिना नहीं! #NehuPreet।"

नेहा के इस पोस्ट पर कुछ ही घंटो में 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुकें हैं। नेहा की इन फोटोज पर उनके फैंस कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस तो फैंस इंटरनेट सेंसेशन और मॉडल उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी कमेंट किया है। वहीं नेहा के पति ने भी इस पोस्ट पर अपना प्यार बरसाया है। रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा है, "आई लव यू मोस्ट माई लव!!" इन्ही फोटोज को रोहनप्रीत ने अपने इंस्टा हैंडल से भी पोस्ट किया है। बता दें कि इससे पहले नेहा ने रविवार को अपनी कुछ सोलो फोटोज को 'प्यार के शहर #Paris से प्यार भेज रही हूं', कैप्शन के साथ शेयर किया था। नेहा के इस पोस्ट पर उन्हें 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले थे।

Tags

Next Story