मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किल बढ़ने के बीच Nora Fatehi इस वजह से हुई बेहद खुश

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किल बढ़ने के बीच Nora Fatehi इस वजह से हुई बेहद खुश
X
नोरा फतेही इन दिनों कई वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नए गाने #dirtylittlesecrets के ग्लोबली हिट होने पर खुशी जताई है। एक्ट्रेस ने इस ट्रेक पर डांसर्स की रील्स के साथ एडिट किए गए वीडियो को शेयर किया है।

Nora Fatehi: सुकेश चन्द्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में नोरा फतेही (Nora Fatehi) से दिल्ली पुलिस ने बीते दिन काफी सारे सवाल पूछे। जिसके बाद उनके फैंस इस बात से काफी घबराए हुए है, लेकिन नोरा ने इस सब के बीच एक बात पर खुशी जाहिर की है। नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फैंस की उदासी दूर करने का काम किया है।

नोरा ने फैंस को बोला शुक्रिया

नोरा फतेही इन दिनों कई वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नए गाने #dirtylittlesecrets के ग्लोबली हिट होने पर खुशी जताई है। एक्ट्रेस ने इस ट्रेक पर डांसर्स की रील्स के साथ एडिट किए गए वीडियो को शेयर किया है। साथ ही फैंस को शुक्रिया कहा है, इस गाने को काफी ज्यादा प्यार देने के लिए। नोरा ने कैप्शन में लिखा कि 20 मिलीयन से ज्यादा व्यूज के साथ #dirtylittlesecrets गाने को ग्लोबली हिट बनाने के लिए आपका धन्यवाद। नोरा ने आगे लिखा कि मेरे अकेले यूटयूब चैनल पर इस गाने को 20 मिलीयन व्यूज मिले हैं जो अपने आप में बेहद खास बात है।

नोरा ये गाना हुआ सुपरहिट

जानकारी के लिए बता दें कि नोरा का ये गाना जून में रिलीज किया गया था। लेकिन इसका क्रेज फैंस के बीच आज भी देखने को मिल रहा है। इस गाने की वीडीयो में नोरा के कमाल के लुक को भी सभी ने बेहद पसंद किया है। दरअसल ये गाना अंग्रेजी में बनाया गया है और इसमे एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स से हर किसी को हैरान करती नजर आ रही है। इस गाने की खास बात है कि नोरा ने इसको अपनी आवाज भी दी है। वहीं उनका साथ Jack knight ने दिया है। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर्स नोरा का ये गाना अभी भी यूटयूब पर ट्रेंड कर रहा है।


Tags

Next Story